कुल्लू: इन दिनों उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लोग हीट वेव से बचने के लिए पहाड़ी राज्यों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी इन दिनों सैलानियों की भरमार है.
मनाली में रोजाना 4000 से अधिक बाहर के वाहन पहुंच रहे हैं. बीते 3 दिन में 50 हजार से अधिक पर्यटक जिला कुल्लू की विभिन्न वादियों को निहारने के लिए पहुंचे. सैलानी यहां आकर पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों का मजा ले रहे हैं. इसके चलते पर्यटन कारोबार में भी तेजी आई है. बीते 3 दिन में अटल टनल से 28 हजार वाहन आर-पार हुए हैं. इन वाहनों में एक लाख से अधिक सैलानियों ने अटल टनल का दीदार किया.
जिला कुल्लू की बात करें तो यहां पर इन दिनों सैलानी ब्यास नदी की ठंडी धारा में रिवर राफ्टिंग का मजा ले रहे हैं. सैलानियों का कहना है कि महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में इन दिनों तापमान 45 डिग्री से ऊपर है.
ऐसे में प्रशासन ने घर से बाहर निकलने के लिए एडवाइजरी जारी की है. वहीं, जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों में गर्मियों में भी सर्दियों का एहसास हो रहा है. सैलानियों ने कहा रोहतांग दर्रे पर बर्फ की ऊंची-ऊंची दीवारें देखना काफी रोमांचित करने वाला दृश्य था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जंगल में आग लगने की 1318 घटनाएं दर्ज, अब तक 4 करोड़ से अधिक का नुकसान
ये भी पढ़ें: रामपुर: जंगल में लगी आग की चपेट में आए मां-बेटा, 13 साल के बच्चे की मौत