ETV Bharat / state

बादल फटने से बह गया था तोष में पुल, ग्रामीणों ने खुद बना दिया लकड़ी का ब्रिज, कुल्लू-मनाली सड़क पर यातायात शुरू - Kullu villagers built bridge

iVillagers Built Bridge In Manikaran Kullu: हिमाचल के कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से तोष में बना पुल बह गया था. जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में ग्रामीणों ने मिलकर खुद ही लड़की का एक ब्रिज तैयार कर दिया. वहीं, पिछले दिनों ब्यास नदी में आई बाढ़ से कुल्लू-मनाली सड़क पर यातायात बंद हो गई थी, जिसे फिर से बहाल कर दिया गया है.

तोष में ग्रामीणों ने खुद बना दिया लकड़ी का ब्रिज
तोष में ग्रामीणों ने खुद बना दिया लकड़ी का ब्रिज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 1:12 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बीते दिनों ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते कुल्लू-मनाली सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई थी. जिसकी वजह से लेफ्ट बैंक से होते हुए कुल्लू से मनाली के लिए वाहन भेजे जा रहे थे. अब एनएचएआई ने रायसन और क्लॉथ में सड़क की मरम्मत कर दी है. अब इस रोड को सभी प्रकार के गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया है. ऐसे में अब पतलीकूहल होते हुए भी लोग मनाली का रुख कर रहे हैं.

कुल्लू मनाली सड़क पर यातायात शुरू
कुल्लू मनाली सड़क पर यातायात शुरू (ETV Bharat)

इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के तोष में भी बादल फटने से पुल बह गया था. यहां ग्रामीणों ने खुद लकड़ी का पुल तैयार किया है, जिससे लोग अब बर्शेनी एवं मणिकर्ण का रुख कर रहे हैं. बीते दिनों ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते रायसन और क्लॉथ में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. ऐसे में गाड़ियां रायसन पुल से लेफ्ट बैंक होते हुए मनाली भेजी जा रही थी. मौसम थोड़ा साफ होने के बाद एनएचएआई ने यहां पर सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया था और अब बड़े वाहन भी पतलीकुहल होते हुए मनाली का रुख कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने खुद बना दिया लकड़ी का ब्रिज
ग्रामीणों ने खुद बना दिया लकड़ी का ब्रिज (ETV Bharat)

"जिला कुल्लू के बागी पुल में भी बादल फटने के चलते चार लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए पुल और 16 ग्रामीण द्वारा बनाए गए पुल बह गए. ऐसे में अब यहां पर वैली ब्रिज लगाने का काम भी शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा मलाणा को भी सड़क से जोड़ने की दिशा में प्रशासन काम कर रहा है. मलाणा में राशन एवं अन्य प्रकार की वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में हैं. जल्द ही मलाणा पंचायत को भी पुल के माध्यम से जोड़ दिया जाएगा":- तोरूल एस रवीश, डीसी कुल्लू

ये भी पढ़ें: लाहौल के धंधल नाले में आई बाढ़, केलांग-उदयपुर सड़क मार्ग बंद, रोड खोलने में जुटा बीआरओ

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बीते दिनों ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते कुल्लू-मनाली सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई थी. जिसकी वजह से लेफ्ट बैंक से होते हुए कुल्लू से मनाली के लिए वाहन भेजे जा रहे थे. अब एनएचएआई ने रायसन और क्लॉथ में सड़क की मरम्मत कर दी है. अब इस रोड को सभी प्रकार के गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया है. ऐसे में अब पतलीकूहल होते हुए भी लोग मनाली का रुख कर रहे हैं.

कुल्लू मनाली सड़क पर यातायात शुरू
कुल्लू मनाली सड़क पर यातायात शुरू (ETV Bharat)

इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के तोष में भी बादल फटने से पुल बह गया था. यहां ग्रामीणों ने खुद लकड़ी का पुल तैयार किया है, जिससे लोग अब बर्शेनी एवं मणिकर्ण का रुख कर रहे हैं. बीते दिनों ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते रायसन और क्लॉथ में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. ऐसे में गाड़ियां रायसन पुल से लेफ्ट बैंक होते हुए मनाली भेजी जा रही थी. मौसम थोड़ा साफ होने के बाद एनएचएआई ने यहां पर सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया था और अब बड़े वाहन भी पतलीकुहल होते हुए मनाली का रुख कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने खुद बना दिया लकड़ी का ब्रिज
ग्रामीणों ने खुद बना दिया लकड़ी का ब्रिज (ETV Bharat)

"जिला कुल्लू के बागी पुल में भी बादल फटने के चलते चार लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए पुल और 16 ग्रामीण द्वारा बनाए गए पुल बह गए. ऐसे में अब यहां पर वैली ब्रिज लगाने का काम भी शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा मलाणा को भी सड़क से जोड़ने की दिशा में प्रशासन काम कर रहा है. मलाणा में राशन एवं अन्य प्रकार की वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में हैं. जल्द ही मलाणा पंचायत को भी पुल के माध्यम से जोड़ दिया जाएगा":- तोरूल एस रवीश, डीसी कुल्लू

ये भी पढ़ें: लाहौल के धंधल नाले में आई बाढ़, केलांग-उदयपुर सड़क मार्ग बंद, रोड खोलने में जुटा बीआरओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.