कवर्धा में सांसद के घर घुसा चोर: राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के कवर्धा वाले मकान में चोर घुस गया. चोर जबतक कुछ चुरा पाता उससे पहले मकान में मौजूद सुरक्षाकर्मी जाग गए. चोर भी काफी चुस्त निकला. जबतक सुरक्षाकर्मी उसे दबोचने की कोशिश करता तबतक वह मौके से नौ दो ग्यारह हो गया. सीसीटीवी फुटेज में चोर के घुसने और भागने की तस्वीरें कैद हो गई हैं. फिलहाल पुलिस की पकड़ से चोर बाहर है.
बिलासपुर सेंट्रल जेल में जंग: बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंदियों के दो गुटों में जमकर झड़प हो गई. मारपीट की इस घटना में कई कैदियों को चोटें आई हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों पर FIR दर्ज की है. जेल प्रबंधन के मुताबिक 22 मार्च को कैदियों के बीच जेल में वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई थी. जिन बदमाशों के बीच मारपीट हुई उसमें कोरबा और बिलासपुर के बदमाश भी शामिल हैं.
बीजापुर बंद का मिला जुला असर: जवानों पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाकर नक्सलियों ने बीजापुर बंद बुलाया. बीजापुर बंद का मिला जुला असर जिले में नजर आया. नक्सली प्रभावित इलाकों में जरुर दुकानें और यात्री बसें नहीं चली. नक्सलियों ने ऐलान किया था कि बंद से मरीजों और परीक्षा देने वाले छात्रों को छूट रहेगी. बंद के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमाने खाने वालों को हुई.
कोरबा में टीवी कलाकार को गटर में डाला: रामपुर वार्ड के बैगिननदभार में टीवी एक्टर आशीष को गुंडों ने पीटकर गटर में फेंक दिया. एक्टर के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों के नाम सुभम और करण वर्मा है. टीवी कलाकार का आरोप है कि होली वाले दिन दोनों युवकों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उसपर जानलेवा हमला भी किया. मारपीट और गटर में फेंकने की घटना का वीडियो भी आरोपी ने बनाकर वायरल कर दिया था.
कोरबा में सगा चाचा बना शैतान: कोरबा सिविल लाइन थाना इलाके में शराबी चाचा ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी शराब दुकान के पास शराब लेने पहुंचा है. पुलिस ने आरोपी को शराब दुकान के पास से दबोच लिया. आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
भिलाई से पकड़े गए चाकूबाज: लोकसभा चुनाव से पहले भिलाई में गुंडे बदमाशों की गिरफ्तारी का दौरा शुरु हो चुका है. 15 मार्च को चाकूबाजी में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को क्राइम स्पॉट पर ले जाकर सीन रिक्रिएशन किया. पकड़े गए चाकूबाजों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला. तीनों बदमाशों ने बाइक हटाने के मामूली विवाद पर युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया था.
भिलाई में बुजुर्ग दंपत्ति से लूट: भिलाई में घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति को चार नकाबपोश लुटेरों ने लूट लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले तो पति पत्नी को पीटा फिर उनके गहने और नकदी उनके पास से लूट लिए. पीड़ित परिवार का नया मकान बन रहा है. नए मकान में खिड़की नहीं लगी थी. बदमाशों ने खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश किया और लूटपात की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है.
जशपुर में नशीली ताड़ी की तस्करी: जशपुर पुलिस ने नशीली ताड़ी का कारोबार करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 500 लीटर ताड़ी जब्त की है. पुलिस की जांच में ये पता चला कि है कि तस्कर झारखंड से ताड़ी लाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे. बीते दस दिनों में अवैध शराब सहित कुल 47 मामले नशे से जुड़े दर्ज किए जा चुके हैं.
पेंड्रा में अवैध शराब के ठिकानों के रेड: पेंड्रा में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंधी गांव में छापा मारा. छापे के दौरान एक मकान से आबकारी टीम ने 56 लीटर कच्ची शराब जब्त की. मौके से महुआ लाहन भी भारी मात्रा में बरामद किया गया. कार्रवाई के दौरान टीम ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया. मुखबिर से आबाकारी विभाग को ये सूचना मिली थी कि गांव में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई जा रही है.
कोरिया पुलिस बनी मसीहा: कोरिया पुलिस ने लापता हुए तीन मासूम बच्चों को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया. घर पहुंचे तीनों बच्चे खेलते खेलते भटक गए थे. बच्चों को खोज निकालने के लिए खुद कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक सभी थाना प्रभारियों के साथ जुटे थे. पुलिस ने जिस तत्परता के साथ लापता बच्चों को खोज निकाला उसकी सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. खुद एसपी ने बच्चों की सूचना देने वाले को सम्मानित करने का ऐलान किया है.