ETV Bharat / state

ये हैं डाल्टनगंज के मुख्य पूजा पंडाल, कहीं आदिवासी झलक तो कहीं बनाया गया बुर्ज खलीफा

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू के पूजा पंडाल सज कर तैयार हैं. मेदिनीनगर में कई भव्य पंडाल तैयार किए गए हैं.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Durga Puja 2024
डाल्टनगंज के पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

पलामू: जिले में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कई भव्य पंडाल तैयार किए गए हैं. कहीं आदिवासी संस्कृति की झलक दिख रही है, तो कहीं बुर्ज खलीफा के रूप में उत्सव मनाया गया है. सप्तमी से पलामू के सभी पूजा पंडाल दर्शन के लिए खुल जाएंगे. पलामू में 580 जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किए गए हैं.

प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति साहित्य समाज ने संथाल आदिवासी संस्कृति पर पंडाल तैयार किया है. पंडाल बनाने के लिए बंगाल से कलाकार बुलाए गए हैं. पंडाल को आदिवासी संस्कृति पर भव्य तरीके से सजाया गया है.

Durga Puja 2024
साहित्य समाज चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)
Durga Puja 2024
संथाल आदिवासी संस्कृति थीम पर बनाया गया पंडाल (ईटीवी भारत)

मेदिनीनगर के बैरिया चौक पर जीनियस क्लब की ओर से बुर्ज खलीफा का रूप तैयार कर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. जीनियस क्लब का सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का बड़ा केंद्र है.

Durga Puja 2024
बैरिया चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)
Durga Puja 2024
बैरिया चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

मेदिनीनगर के बेलवाटिकर चौक पर गुफा का रूप तैयार कर मां दुर्गा की स्थापना की गई है.

Durga Puja 2024
बेलवाटिकर चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में भव्य पंडाल तैयार कर उसे मंदिर का रूप दिया गया है.

Durga Puja 2024
हाउसिंग कॉलोनी के मैदान का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

मेदिनीनगर के जय भवानी संघ चौक पर एक छोटा लेकिन सुंदर पंडाल बनाया गया है.

Durga Puja 2024
जय भवानी संघ चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

इसके अलावा जीएलए कॉलेज गेट पर स्थित मां अष्टभुजी मंदिर में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. हर साल की तरह इस साल भी मंदिर को काफी आकर्षक ञंग से सजाया गया है.

Durga Puja 2024
मां अष्टभुजी मंदिर (ईटीवी भारत)

इन सब के अलावा रेलवे स्टेशन, बिजली ऑफिस, कन्नी राम चौक, कांदू मोहल्ला चौक पर भी भव्य पंडाल तैयार किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

रामगढ़ में अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, भक्तों की उमड़ रही भीड़

जमशेदपुर में 'महर्षि वाल्मीकि' आश्रम की तर्ज पर पंडाल का निर्माण, आज की पीढ़ी को मिल रहा पुरानी सभ्यता का संदेश

धनबाद में बना एंटी ड्रग्स पूजा पंडाल, लोगों को नशामुक्ति का दे रहा संदेश

पलामू: जिले में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कई भव्य पंडाल तैयार किए गए हैं. कहीं आदिवासी संस्कृति की झलक दिख रही है, तो कहीं बुर्ज खलीफा के रूप में उत्सव मनाया गया है. सप्तमी से पलामू के सभी पूजा पंडाल दर्शन के लिए खुल जाएंगे. पलामू में 580 जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किए गए हैं.

प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति साहित्य समाज ने संथाल आदिवासी संस्कृति पर पंडाल तैयार किया है. पंडाल बनाने के लिए बंगाल से कलाकार बुलाए गए हैं. पंडाल को आदिवासी संस्कृति पर भव्य तरीके से सजाया गया है.

Durga Puja 2024
साहित्य समाज चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)
Durga Puja 2024
संथाल आदिवासी संस्कृति थीम पर बनाया गया पंडाल (ईटीवी भारत)

मेदिनीनगर के बैरिया चौक पर जीनियस क्लब की ओर से बुर्ज खलीफा का रूप तैयार कर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. जीनियस क्लब का सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का बड़ा केंद्र है.

Durga Puja 2024
बैरिया चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)
Durga Puja 2024
बैरिया चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

मेदिनीनगर के बेलवाटिकर चौक पर गुफा का रूप तैयार कर मां दुर्गा की स्थापना की गई है.

Durga Puja 2024
बेलवाटिकर चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में भव्य पंडाल तैयार कर उसे मंदिर का रूप दिया गया है.

Durga Puja 2024
हाउसिंग कॉलोनी के मैदान का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

मेदिनीनगर के जय भवानी संघ चौक पर एक छोटा लेकिन सुंदर पंडाल बनाया गया है.

Durga Puja 2024
जय भवानी संघ चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

इसके अलावा जीएलए कॉलेज गेट पर स्थित मां अष्टभुजी मंदिर में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. हर साल की तरह इस साल भी मंदिर को काफी आकर्षक ञंग से सजाया गया है.

Durga Puja 2024
मां अष्टभुजी मंदिर (ईटीवी भारत)

इन सब के अलावा रेलवे स्टेशन, बिजली ऑफिस, कन्नी राम चौक, कांदू मोहल्ला चौक पर भी भव्य पंडाल तैयार किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

रामगढ़ में अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, भक्तों की उमड़ रही भीड़

जमशेदपुर में 'महर्षि वाल्मीकि' आश्रम की तर्ज पर पंडाल का निर्माण, आज की पीढ़ी को मिल रहा पुरानी सभ्यता का संदेश

धनबाद में बना एंटी ड्रग्स पूजा पंडाल, लोगों को नशामुक्ति का दे रहा संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.