ETV Bharat / state

टोंक कलेक्टर ने समरावता गांव का लिया जायजा, कहा-बाहरी लोगों ने बिगाड़ा माहौल - DM SAUMYA JHA VISITED SAMRAVATA

टोंक के समरावता गांव में जिला कलेक्टर ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों ने माहौल को बिगाड़ा.

Collector inspected Samravata village
कलेक्टर ने समरावता गांव का लिया जायजा (ETV Bharat Tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 4:23 PM IST

टोंक: जिला कलेक्टर सौम्या झा ने शुक्रवार को समरावता गांव का दौरा कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान भी उनके साथ मौजूद रहे. घटनास्थल की जानकारी लेने के बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि नरेश मीणा द्दारा मतदान के दिन एसडीएम के साथ जो घटना कारित हुई, उस मामले में जो भी एक्शन लिया गया. वह सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया गया है. जनता से अपील है कि अफवाओं पर ध्यान नहीं दे और कानून व्यवस्था के तहत शांति बनाए रखे.

टोंक कलेक्टर ने हालातों पर काबू पाने को लेकर शेयर की जानकारी (ETV Bharat Tonk)

टोंक की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड पर सियासत गहरा रही है. घटना को लेकर टोंक कलेक्टर डॉ सौम्या झा का कहना है कि यह सब साजिश के तहत किया गया. इस पूरे घटनाक्रम में बाहर से आए लोगों ने यहां माहौल बिगाड़ा. कलेक्टर ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समर्थकों द्दारा आगजनी और पत्थरबाजी को लेकर कहा कि बाहर से आए समर्थकों ने पत्थरबाजी और आगजनी की. बाहरी लोगों ने माहौल बिगाड़ा.

पढ़ें: SDM थप्पड़ कांड : समरावता में बवाल, पुलिस और नरेश मीणा समर्थकों के बीच लाठी-भाटा जंग, कई घायल

समरावता में हालात सामान्य, सुरक्षा कड़ी: टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था. नरेश का आरोप है कि तहसील विवाद की वजह से ग्रामीण वोटिंग का बहिष्कार कर रहे थे. मगर एसडीएम ने जबरन वोट डलवाए, जबकि मतदान स्वैच्छिक होता है. इस बात पर एसडीएम अमित कुमार चौधरी से विवाद हुआ, जिसके बाद थप्पड़ कांड हो गया और समरावता में बवाल हो गया. हालांकि अब यहां हालात सामान्य हैं, हर 15 किलोमीटर पर पुलिस जवान तैनात हैं.

टोंक: जिला कलेक्टर सौम्या झा ने शुक्रवार को समरावता गांव का दौरा कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान भी उनके साथ मौजूद रहे. घटनास्थल की जानकारी लेने के बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि नरेश मीणा द्दारा मतदान के दिन एसडीएम के साथ जो घटना कारित हुई, उस मामले में जो भी एक्शन लिया गया. वह सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया गया है. जनता से अपील है कि अफवाओं पर ध्यान नहीं दे और कानून व्यवस्था के तहत शांति बनाए रखे.

टोंक कलेक्टर ने हालातों पर काबू पाने को लेकर शेयर की जानकारी (ETV Bharat Tonk)

टोंक की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड पर सियासत गहरा रही है. घटना को लेकर टोंक कलेक्टर डॉ सौम्या झा का कहना है कि यह सब साजिश के तहत किया गया. इस पूरे घटनाक्रम में बाहर से आए लोगों ने यहां माहौल बिगाड़ा. कलेक्टर ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समर्थकों द्दारा आगजनी और पत्थरबाजी को लेकर कहा कि बाहर से आए समर्थकों ने पत्थरबाजी और आगजनी की. बाहरी लोगों ने माहौल बिगाड़ा.

पढ़ें: SDM थप्पड़ कांड : समरावता में बवाल, पुलिस और नरेश मीणा समर्थकों के बीच लाठी-भाटा जंग, कई घायल

समरावता में हालात सामान्य, सुरक्षा कड़ी: टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था. नरेश का आरोप है कि तहसील विवाद की वजह से ग्रामीण वोटिंग का बहिष्कार कर रहे थे. मगर एसडीएम ने जबरन वोट डलवाए, जबकि मतदान स्वैच्छिक होता है. इस बात पर एसडीएम अमित कुमार चौधरी से विवाद हुआ, जिसके बाद थप्पड़ कांड हो गया और समरावता में बवाल हो गया. हालांकि अब यहां हालात सामान्य हैं, हर 15 किलोमीटर पर पुलिस जवान तैनात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.