ETV Bharat / state

टमाटर ने मारी सेंचुरी, दिवाली से पहले बजट का निकाला दिवाला

Tomato Price Hike : दिवाली से पहले बजट बिगड़ता हुआ नज़र आ रहा है. टमाटर सेंचुरी मारते हुए 100 रुपए के पार पहुंच गया है.

Tomato scored a century the budget went bankrupt before Diwali
टमाटर ने मारी सेंचुरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 14, 2024, 4:04 PM IST

फरीदाबाद : आप दिवाली की तैयारियों में जुटे हैं लेकिन इससे पहले आपके लिए एक बुरी ख़बर है क्योंकि अब आपका बजट गड़बड़ाने वाला है. दिवाली से पहले टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं.

टमाटर ने मारी सेंचुरी : सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर इन दोनों सब्जी मंडी में बाकी सब्जियों के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है. सब्जी मंडी में टमाटर 100 रुपए किलो के पार जा चुका है. टमाटर महंगा होने के चलते पहले जहां लोग 1 किलो टमाटर खरीदा करते थे, वही अब आधा किलो या एक पाव ही खरीद कर घर जाने को मजबूर है.

टमाटर 100 के पार (Etv Bharat)

कम टमाटर खरीदने की मजबूरी : सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि मार्केट में फूलगोभी 50 से 60 रुपए किलो, बंद गोभी 50 रुपए किलो बिक रही है, भिंडी 60 रुपए किलो, प्याज 60 से 70 रुपए किलो लेकिन इन सबसे ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है, जिसका असर जेब पर पड़ रहा है. पहले जहां टमाटर 1 किलो खरीदा करते थे, वहीं अब आधा किलो या एक पाव ही खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है. सब्जी में स्वाद के लिए टमाटर खरीदना मजबूरी है इसलिए थोड़ा बहुत ही खरीदकर काम चला रहे हैं.

Tomato scored a century the budget went bankrupt before Diwali
टमाटर के बढ़े दाम (Etv Bharat)

टमाटर की बिक्री भी हुई कम : वहीं सब्जी बेचने वालों ने बताया कि टमाटर महंगा इसलिए है क्योंकि इसकी आवक कम हो गई है. बीच में टमाटर 80 रुपए किलो बिक रहा था लेकिन अब 100 रुपए किलो बिक रहा है. 15 दिनों से टमाटर के भाव 100 रुपए के पार ही चल रहे हैं. ऐसे में लोगों ने टमाटर खरीदना भी कम कर दिया है. जो लोग पहले कई किलो टमाटर ले जाते थे, वे अब आधा किलो, पाव किलो से ही काम चला रहे हैं .

Tomato scored a century the budget went bankrupt before Diwali
दिवाली से पहले बजट का निकाला दिवाला (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बुलाई गई बीजेपी विधायक दल की बैठक, CM चुनने के लिए अमित शाह, मोहन यादव बने पर्यवेक्षक, मंत्री भी ले सकते हैं 17 को शपथ

ये भी पढ़ें : हरियाणा की नई सरकार में कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?

ये भी पढ़ें : कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई जिसका बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आया है नाम ? जानिए गैंगस्टर की पूरी क्राइम फाइल...

फरीदाबाद : आप दिवाली की तैयारियों में जुटे हैं लेकिन इससे पहले आपके लिए एक बुरी ख़बर है क्योंकि अब आपका बजट गड़बड़ाने वाला है. दिवाली से पहले टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं.

टमाटर ने मारी सेंचुरी : सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर इन दोनों सब्जी मंडी में बाकी सब्जियों के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है. सब्जी मंडी में टमाटर 100 रुपए किलो के पार जा चुका है. टमाटर महंगा होने के चलते पहले जहां लोग 1 किलो टमाटर खरीदा करते थे, वही अब आधा किलो या एक पाव ही खरीद कर घर जाने को मजबूर है.

टमाटर 100 के पार (Etv Bharat)

कम टमाटर खरीदने की मजबूरी : सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि मार्केट में फूलगोभी 50 से 60 रुपए किलो, बंद गोभी 50 रुपए किलो बिक रही है, भिंडी 60 रुपए किलो, प्याज 60 से 70 रुपए किलो लेकिन इन सबसे ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है, जिसका असर जेब पर पड़ रहा है. पहले जहां टमाटर 1 किलो खरीदा करते थे, वहीं अब आधा किलो या एक पाव ही खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है. सब्जी में स्वाद के लिए टमाटर खरीदना मजबूरी है इसलिए थोड़ा बहुत ही खरीदकर काम चला रहे हैं.

Tomato scored a century the budget went bankrupt before Diwali
टमाटर के बढ़े दाम (Etv Bharat)

टमाटर की बिक्री भी हुई कम : वहीं सब्जी बेचने वालों ने बताया कि टमाटर महंगा इसलिए है क्योंकि इसकी आवक कम हो गई है. बीच में टमाटर 80 रुपए किलो बिक रहा था लेकिन अब 100 रुपए किलो बिक रहा है. 15 दिनों से टमाटर के भाव 100 रुपए के पार ही चल रहे हैं. ऐसे में लोगों ने टमाटर खरीदना भी कम कर दिया है. जो लोग पहले कई किलो टमाटर ले जाते थे, वे अब आधा किलो, पाव किलो से ही काम चला रहे हैं .

Tomato scored a century the budget went bankrupt before Diwali
दिवाली से पहले बजट का निकाला दिवाला (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बुलाई गई बीजेपी विधायक दल की बैठक, CM चुनने के लिए अमित शाह, मोहन यादव बने पर्यवेक्षक, मंत्री भी ले सकते हैं 17 को शपथ

ये भी पढ़ें : हरियाणा की नई सरकार में कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?

ये भी पढ़ें : कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई जिसका बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आया है नाम ? जानिए गैंगस्टर की पूरी क्राइम फाइल...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.