ETV Bharat / state

Watch: टोल कर्मियों का बारातियों की गाड़ी पर हमला, लाठी-डंडों से शीशे तोड़े, कई बाराती घायल - hooliganism of toll workers - HOOLIGANISM OF TOLL WORKERS

टोल कर्मियों की गुंडागर्दी थमने का नाम नही ले रही है. आए दिन टोल कर्मीयों के दुर्व्यवहार की खबरे देखने और सुनने को मिल रही है. टोल कर्मियों ने देर रात बरातियों की गाड़ी पर लाठी डंडो से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 10:04 AM IST

सहारनपुर: थाना फतेहपुर इलाके के छुटमलपुर टोल प्लाजा पर शनिवार देर शाम टोल कर्मियों ने बारातियों पर जानलेवा हमला कर दिया. टोल प्लाजा कर्मियों ने लाठी डंडों से गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिये. हमले में कई बारातियों को चोट आई है. इतना ही नहीं, जब मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान घायलों को जिला अस्पताल ले जाने लगे, तो उनकी कार भी रोक ली गई और लाठी डंडों से हमला कर दिया गया. जैसे तैसे प्रधान ने गाड़ी भगाकर जान बचाई. बारातियों ने थाना फतेहपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जहां आरोप है कि पुलिस ने पीड़ितों के साथ सौतेला व्यवहार किया. कई घंटे बाद घायल बारातियों का मेडिकल करा जांच की खानापूर्ति की गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

टोल कर्मियों ने बरातियों की गाड़ी पर किया हमला

आपको बता दें, कि देहरादून हाइवे स्थित थाना फतेहपुर इलाके में कस्बा छुटमलपुर के पास गांव चमारीखेड़ा के पास टोल प्लाजा बनाया हुआ है. जहां शनिवार की रात बरातियों और टोलकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद टोल कर्मियों ने बारातियों पर जानलेवा हमला कर दिया. बारातियों को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा. जिससे कई बरातियों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद सभी घायल उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर भर्ती किये गए.

इसे भी पढ़े-Watch: टोल प्लाजा पर बवाल, किसानों और टोल कर्मियों के बीच चले लात-घूसे, जमकर हुई तोड़फोड़

आरोप है, कि पुलिस ने मारपीट करने वाले टोलकर्मियों के खिलाफ कार्यवाई करने की बजाए, फर्जी मेडिकल कराकर उल्टा पीड़ित बरातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि, घायल बारातियों की तहरीर पर मुकदमा लिखना तो दूर, घायलों का मेडिकल भी नहीं कराया गया. उल्टा उन्हें जेल भेजने की धमकियां देकर थाने से भगा दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही शेखुपुर मुजाहिदपुर के प्रधान मोहम्मद आजम घायल बरातियों को लेकर सहारनपुर जा रहे थे. इसी बीच टोल प्लाजा पर तैनात गुंडों ने उनकी कार को जबरन रोक लिया और प्रधान पर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया.

जैसे तैसे प्रधान आजम ने कार को दौड़ा कर अपनी और कार सवारों की जान बचाई. इसके बाद प्रधान ने बसपा के लोकसभा प्रत्याशी माजिद अली को सूचना दी. माजिद अली के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे. बरातियों की तरफ से आठ-दस टोलकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. उधर एसपी देहात सागर जैन ने बताया, कि टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है. इसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-मेरठ में सपा नेता की गुंडागर्दी; एक मकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल - SP Leader Hooliganism

सहारनपुर: थाना फतेहपुर इलाके के छुटमलपुर टोल प्लाजा पर शनिवार देर शाम टोल कर्मियों ने बारातियों पर जानलेवा हमला कर दिया. टोल प्लाजा कर्मियों ने लाठी डंडों से गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिये. हमले में कई बारातियों को चोट आई है. इतना ही नहीं, जब मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान घायलों को जिला अस्पताल ले जाने लगे, तो उनकी कार भी रोक ली गई और लाठी डंडों से हमला कर दिया गया. जैसे तैसे प्रधान ने गाड़ी भगाकर जान बचाई. बारातियों ने थाना फतेहपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जहां आरोप है कि पुलिस ने पीड़ितों के साथ सौतेला व्यवहार किया. कई घंटे बाद घायल बारातियों का मेडिकल करा जांच की खानापूर्ति की गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

टोल कर्मियों ने बरातियों की गाड़ी पर किया हमला

आपको बता दें, कि देहरादून हाइवे स्थित थाना फतेहपुर इलाके में कस्बा छुटमलपुर के पास गांव चमारीखेड़ा के पास टोल प्लाजा बनाया हुआ है. जहां शनिवार की रात बरातियों और टोलकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद टोल कर्मियों ने बारातियों पर जानलेवा हमला कर दिया. बारातियों को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा. जिससे कई बरातियों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद सभी घायल उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर भर्ती किये गए.

इसे भी पढ़े-Watch: टोल प्लाजा पर बवाल, किसानों और टोल कर्मियों के बीच चले लात-घूसे, जमकर हुई तोड़फोड़

आरोप है, कि पुलिस ने मारपीट करने वाले टोलकर्मियों के खिलाफ कार्यवाई करने की बजाए, फर्जी मेडिकल कराकर उल्टा पीड़ित बरातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि, घायल बारातियों की तहरीर पर मुकदमा लिखना तो दूर, घायलों का मेडिकल भी नहीं कराया गया. उल्टा उन्हें जेल भेजने की धमकियां देकर थाने से भगा दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही शेखुपुर मुजाहिदपुर के प्रधान मोहम्मद आजम घायल बरातियों को लेकर सहारनपुर जा रहे थे. इसी बीच टोल प्लाजा पर तैनात गुंडों ने उनकी कार को जबरन रोक लिया और प्रधान पर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया.

जैसे तैसे प्रधान आजम ने कार को दौड़ा कर अपनी और कार सवारों की जान बचाई. इसके बाद प्रधान ने बसपा के लोकसभा प्रत्याशी माजिद अली को सूचना दी. माजिद अली के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे. बरातियों की तरफ से आठ-दस टोलकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. उधर एसपी देहात सागर जैन ने बताया, कि टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है. इसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-मेरठ में सपा नेता की गुंडागर्दी; एक मकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल - SP Leader Hooliganism

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.