कोडरमा: रफ्तार भरी सड़क पर कोडरमा से रांची तक का सफर अब और महंगा हो जाएगा. ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं क्योंकि कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा का निर्माण अब पूरा हो गया है और जल्द ही इस टोल प्लाजा को शुरू कर दिया जाएगा.
मगर एक आसानी के साथ समस्या भी है क्योंकि इससे होकर गुजरने वाले वाहनों से शुल्क भी वसूला जाएगा. बता दें कि इससे पहले कोडरमा से रांची जाने के क्रम में हजारीबाग के नगवां और रांची से पहले ओरमांझी में वाहन चालकों को टोल चुकाना पड़ता था, लेकिन कोडरमा के मदनगुंडी में टोल प्लाजा के शुरू हो जाने से अब डेढ़ सौ किलोमीटर के सफर में तीन-तीन टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूली होगी और निजी वाहनों से सफर काफी महंगा हो जाएगा.
मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा के कारण आसपास के लोगों ने स्थानीय विस्थापितों को टोल प्लाजा में नौकरी देने के साथ-साथ टोल प्लाजा के निकट रहने वाले लोगों को वाहनों की आवाजाही में निशुल्क करने की मांग की है. स्थानीय लोगों की माने तो टोल प्लाजा के निर्माण में कई एकड़ जमीन भी अधिग्रहित की गई है, जिससे आसपास बने होटल और ढाबे बंद हो गए. जिसके कारण लोग बेरोजगार भी हो गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आस पास के रहने वालों से टोल टैक्स न लिया जाए अन्यथा इसके विरुद्ध आंदोलन छेड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह के रंगदार टोलकर्मी! दूध कारोबारियों से मांगा पांच सौ, नहीं देने पर जानलेवा हमला, छीन लिए रूपये
गिरिडीह में बीजेपी नेता और टोल कर्मी में झड़पः रंगदारी का आरोप, थाना में दिया आवेदन