गिरिडीहः बिहारशरीफ से दुधारू पशुओं को लेकर खटाल आ रहे दूध के दो कारोबारियों पर हमला किया गया है. हमला गिरिडीह नगर निगम के टोल के समीप किया गया है. हमला के पीछे रंगदारी नहीं देना ही कारण बताया जा रहा है. इस घटना में पपरवाटांड निवासी दूध कारोबारी रविंद्र राय घायल हो गए हैं. रविंद्र के अलावा उसके साथ बिहारशरीफ से आ रहे दूध कारोबारी अरगाघाट निवासी संजय यादव को भी चोट लगी है. घटना पचम्बा थाना इलाके के बुढ़वा तालाब के समीप संचालित टोल के समीप की हैं.
लोहे के औजार से किया सिर पर हमला, छीन लिया नगद और सोने की चेन
घटना में घायल रविंद्र राय का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. रविंद्र ने इस घटना को लेकर पचम्बा थाना में आवेदन देते हुए पूरी कहानी बतायी है. रविन्द्र ने बताया कि बुधवार को वह संजय यादव के साथ दुधारू पशु खरीदने के लिए बिहारशरीफ ( बिहार ) गए थे. यहां गुरुवार को संजय ने भैस और मैंने गाय की खरीदी की. इसके बाद मवेशियों को मालवाहक पर लादकर गिरिडीह के लिए चले.
चितरडीह - पचम्बा पथ पर पचम्बा के बुढ़वा तालाब के समीप टोल पर उनकी वाहन को रोका गया. वाहन रुकते ही मेरे द्वारा टॉल का चार्ज दिया जाने लगा तो कर्मियों ने पांच सौ की मांग की. पांच सौ नहीं दिया और वाहन को आगे बढ़ा दिया. टोल से दो - तीन सौ मीटर आगे बढ़ते ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आए टोल कर्मियों ने हमला बोल दिया. लोहे के औजार से सिर पर मारा गया. रविंद्र का कहना है कि मारपीट कर न सिर्फ उसे घायल किया गया बल्कि उसके पास 8 - 9 हजार रुपया के साथ सोने की चेन छीन ली गई. उन्होंने इसकी शिकायत पचम्बा थाना पुलिस से की है.
एक वर्ष से वसूली जा रही है रंगदारी
रविंद्र बताते हैं कि नगर निगम के टोल कर्मियों से दूध के कारोबारी परेशान हैं. पिछले एक वर्ष से दूध के कारोबारियों से पांच - पांच सौ की अवैध वसूली की जाती रही है, नहीं देने पर गाली - गलौच के साथ धक्का मुक्की होती रही है. दस दिनों पूर्व इसी तरह की घटना पटना के एक व्यवसायी के ड्राइवर के साथ हो चुकी है.
रंगदारी पर लगे रोक, सख्त हो कार्रवाई : राजेश
इधर गांडेय विधानसभा क्षेत्र के नेता राजेश यादव ने घायलों से मुलाकात की. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी लेते हुए कहा कि टोल में यदि अवैध वसूली हो रही है और मारपीट की घटना घट रही है तो प्रशासन को सख्त कदम उठाना ही चाहिए. कहा कि यह पहली घटना नहीं हैं, पहले भी टोल में रंगदारी नहीं देने पर मारपीट की घटना घट चुकी है.
टोल पर नहीं घटी है घटना, फिर भी होगी कार्रवाई
इधर नगर निगम टोल के संचालक सुमन राय से बात की गई. उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात को टोल पर मारपीट की घटना नहीं घटी है. टोल के आगे जाकर मारपीट हुई है. जिसने मारपीट की है वह टोल में काम करता है, लेकिन इस घटना से टोल का कोई वास्ता नहीं है. वैसे उक्त युवक पर कार्रवाई की जा रही है. कहा कि वैसे भी इससे पहले जब भी शिकायत मिली हैं कर्मियों को हटाया गया है. अब इस तरह कि शिकायत मिलने पर दोषी कर्मियों के खिलाफ थाना में भी लिखित शिकायत की जायेगी.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में बीजेपी नेता और टोल कर्मी में झड़पः रंगदारी का आरोप, थाना में दिया आवेदन