ETV Bharat / state

प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, एक क्लिक में पढ़ें खबर - UTTARAKHAND WEATHER UPDATE - UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. वहीं प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है. वहीं बीते दिनों भारी बारिश से आपदा की घटनाएं देखने को मिली.

uttarakhand weather update
उत्तराखंड मौसम अपडेट (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2024, 9:19 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम सोमवार यानि आज कुछ स्थानों पर राहत देने वाला रहेगा. हालांकि पर्वतीय जनपदों के लिए कुछ क्षेत्रों में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश देखने को मिल सकती है. प्रदेश के बाकी इलाकों में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. आज सुबह राज्य के अधिकतर जगहों पर मौसम साफ रहा.

प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश: प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर अगले 24 घंटे के लिए रुकता हुआ दिखाई देगा. राज्य में अधिकतर जिले बारिश से मुक्त रहने का अनुमान लगाया गया है. राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय जनपदों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान इन पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने जैसी स्थिति भी दिखाई देगी.

बारिश से जनजीवन प्रभावित : प्रदेश में देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के भी कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. बता दें कि प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. भारी बारिश से बीते दिनों जनजीवन प्रभावित हो गया. साथ ही कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर थमा नहीं हैं और बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर! इस मॉनसून सीजन में अबतक जा चुकी 54 लोगों की जान, मौसम विभाग ने फिर किया अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम सोमवार यानि आज कुछ स्थानों पर राहत देने वाला रहेगा. हालांकि पर्वतीय जनपदों के लिए कुछ क्षेत्रों में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश देखने को मिल सकती है. प्रदेश के बाकी इलाकों में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. आज सुबह राज्य के अधिकतर जगहों पर मौसम साफ रहा.

प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश: प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर अगले 24 घंटे के लिए रुकता हुआ दिखाई देगा. राज्य में अधिकतर जिले बारिश से मुक्त रहने का अनुमान लगाया गया है. राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय जनपदों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान इन पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने जैसी स्थिति भी दिखाई देगी.

बारिश से जनजीवन प्रभावित : प्रदेश में देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के भी कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. बता दें कि प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. भारी बारिश से बीते दिनों जनजीवन प्रभावित हो गया. साथ ही कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर थमा नहीं हैं और बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर! इस मॉनसून सीजन में अबतक जा चुकी 54 लोगों की जान, मौसम विभाग ने फिर किया अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.