देहरादून: उत्तराखंड में मौसम शनिवार को पूरी तरह से साफ रहेगा और राज्य भर में चटक धूप खिली रहेगी. हालांकि आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा, लेकिन शनिवार यानि आज राज्य भर में चटक धूप रहेगी. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जाएगी.
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार साफ बना हुआ है. शनिवार को भी प्रदेश भर में मौसम इसी तरह से साफ रहेगा. हालांकि आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की मौजूदगी दिखाने के साथ ही मौसम के करवट बदलने की बात कही जा रही है. शनिवार यानी आज आसमान राज्य भर के अधिकतर क्षेत्रों में साफ रहेगा और धूप निकलने के साथ ही प्रदेश भर में तापमान में बढ़ोतरी की भी उम्मीद लगाई जा रही है. शुक्रवार को भी तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया था. जबकि शनिवार को तापमान के देहरादून में 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की बात कही जा रही है.
शनिवार को मौसम के शुष्क बने रहने के साथ ही आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के फिर से प्रभाव डालने की बात कही जा रही है. उम्मीद है कि शनिवार के बाद एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है और बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है. हालांकि अब तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कमजोर पड़ने के कारण राज्य में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है और कहीं भी बारिश की मौजूदगी नहीं दिखाई दे रही है.वैसे मैदानी क्षेत्र के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों मैं भी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है. इसके बावजूद सुबह और शाम के समय कुछ क्षेत्रों में अभी ठंडक बरकरार है. प्रदेश में पिछले करीब एक हफ्ते से कहीं भी तेज बारिश या भारी बर्फबारी देखने को नहीं मिली है और अधिकतर क्षेत्रों में लोगों को मौसम शुष्क ही मिला है.
ये भी पढ़ें-