ETV Bharat / state

चलती ट्रेन से गिरे युवक को बचाने 700 मीटर पीछे लाई गई ट्रेन, जानिए पूरा मामला - Man fell down from moving train - MAN FELL DOWN FROM MOVING TRAIN

अनूपगढ़ से रवाना हुई एक ट्रेन से बीच रास्ते एक यात्री नीचे गिर गया. इसे उठाने के लिए ट्रेन को वापस पीछे लाया गया और यात्री को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यात्रियों और रेल कर्मियों की तत्परता से यात्री की जान बच गई.

Train returned to save passenger who fell from train
ट्रने से गिरे पैसेंजर को बचाने वापस लौटी ट्रेन (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 5:44 PM IST

श्रीगंगानगर. अनूपगढ़ से सूरतगढ़ जाने वाली ट्रेन से मंगलवार को एक व्यक्ति नीचे गिर गया. यह देख यात्रियों ने शोर मचाया और चलती ट्रेन की चेन खींची. जब तक यात्रियों ने ट्रेन की चैन खींची, तब तक ट्रेन घटना स्थल से लगभग 700 मीटर आगे जा चुकी थी. जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को 700 मीटर पीछे लाया गया और इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. घायल यात्री को ट्रेन से रामसिंहपुर रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया. जहां से रेलवे पुलिस ने नीचे गिरे व्यक्ति को घायल अवस्था में रामसिंहपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया.

ट्रेन के गेट के पायदान पर बैठा था यात्री: रामसिंहपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर शंकर लाल ने बताया कि सूरतगढ़ जाने के लिए अनूपगढ़ से ट्रेन रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन गांव 75 जीबी के पास पहुंची. उसी समय एक व्यक्ति चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. जैसे ही व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिरा, अन्य यात्रियों ने शोर मचाते हुए ट्रेन की चेन खींच दी. ट्रेन रुकते ही रेलगार्ड उस डब्बे में पहुंचा, तो यात्रियों ने बताया कि यह व्यक्ति ट्रेन के गेट के पायदान पर बैठा हुआ था और अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया.

पढ़ें: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक हुआ हादसे का शिकार, हाथ-पैर हुए क्षतिग्रस्त

700 मीटर वापस आई ट्रेन: गार्ड के द्वारा चलती ट्रेन से यात्री गिरने की सूचना ट्रेन के पायलट को दी गई. सूचना मिलने के बाद यात्री को उठाने के लिए ट्रेन पायलट ट्रेन को वापस 700 मीटर तक लाया. गार्ड ने इसकी सूचना रामसिंहपुर रेलवे पुलिस को दी. घायल यात्री को ट्रेन से रामसिंहपुर रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया. रामसिंहपुर रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस घायल को रामसिंहपुर के सरकारी अस्पताल में ले गई. प्राथमिक उपचार के बाद घायल यात्री श्रीगंगानगर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया. स्टेशन मास्टर ने बताया कि इस घटना के कारण अनूपगढ़ से चलने वाली ट्रेन लगभग 45 मिनट की देरी से रामसिंहपुर पहुंची.

पढ़ें: 110 की स्पीड में चल रही ट्रेन से गिरे युवक का वीडियो वायरल, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

टिब्बी क्षेत्र का है घायल व्यक्ति: रामसिंहपुर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल लीलाराम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम रामसिंहपुर सरकारी अस्पताल पहुंची. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति बलदेव सिंह (35) पुत्र रणजीत सिंह हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी का निवासी है. बलदेव सिंह अनूपगढ़ से ट्रेन में चढ़ा था. बलदेव की हालत सही नहीं होने के कारण उससे अन्य कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

श्रीगंगानगर. अनूपगढ़ से सूरतगढ़ जाने वाली ट्रेन से मंगलवार को एक व्यक्ति नीचे गिर गया. यह देख यात्रियों ने शोर मचाया और चलती ट्रेन की चेन खींची. जब तक यात्रियों ने ट्रेन की चैन खींची, तब तक ट्रेन घटना स्थल से लगभग 700 मीटर आगे जा चुकी थी. जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को 700 मीटर पीछे लाया गया और इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. घायल यात्री को ट्रेन से रामसिंहपुर रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया. जहां से रेलवे पुलिस ने नीचे गिरे व्यक्ति को घायल अवस्था में रामसिंहपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया.

ट्रेन के गेट के पायदान पर बैठा था यात्री: रामसिंहपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर शंकर लाल ने बताया कि सूरतगढ़ जाने के लिए अनूपगढ़ से ट्रेन रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन गांव 75 जीबी के पास पहुंची. उसी समय एक व्यक्ति चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. जैसे ही व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिरा, अन्य यात्रियों ने शोर मचाते हुए ट्रेन की चेन खींच दी. ट्रेन रुकते ही रेलगार्ड उस डब्बे में पहुंचा, तो यात्रियों ने बताया कि यह व्यक्ति ट्रेन के गेट के पायदान पर बैठा हुआ था और अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया.

पढ़ें: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक हुआ हादसे का शिकार, हाथ-पैर हुए क्षतिग्रस्त

700 मीटर वापस आई ट्रेन: गार्ड के द्वारा चलती ट्रेन से यात्री गिरने की सूचना ट्रेन के पायलट को दी गई. सूचना मिलने के बाद यात्री को उठाने के लिए ट्रेन पायलट ट्रेन को वापस 700 मीटर तक लाया. गार्ड ने इसकी सूचना रामसिंहपुर रेलवे पुलिस को दी. घायल यात्री को ट्रेन से रामसिंहपुर रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया. रामसिंहपुर रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस घायल को रामसिंहपुर के सरकारी अस्पताल में ले गई. प्राथमिक उपचार के बाद घायल यात्री श्रीगंगानगर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया. स्टेशन मास्टर ने बताया कि इस घटना के कारण अनूपगढ़ से चलने वाली ट्रेन लगभग 45 मिनट की देरी से रामसिंहपुर पहुंची.

पढ़ें: 110 की स्पीड में चल रही ट्रेन से गिरे युवक का वीडियो वायरल, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

टिब्बी क्षेत्र का है घायल व्यक्ति: रामसिंहपुर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल लीलाराम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम रामसिंहपुर सरकारी अस्पताल पहुंची. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति बलदेव सिंह (35) पुत्र रणजीत सिंह हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी का निवासी है. बलदेव सिंह अनूपगढ़ से ट्रेन में चढ़ा था. बलदेव की हालत सही नहीं होने के कारण उससे अन्य कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.