पटना : तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों और पार्टियों को धूल चटाई है. वंशीधर के सामने देवेश चंद्र ठाकुर की विरासत बचाने उतरे अभिषेक झा ठीक से टक्कर भी नहीं दे पाए.
निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर विजयी : वंशीधर ब्रजवासी को 27744 मत प्रप्त हुए. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जन सुराज के डॉक्टर विनायक गौतम को 10915 मतों से हराया. इस चुनाव में प्रशांत किशोर के लिए राहत भरी खबर है. उनका प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहा. जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी गोपी किशन तीसरे और अभिषेक झा चौथे स्थान पर रहे.
'अभी बहुत लड़ाई बाकी' : तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव में मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीत का प्रमाण पत्र निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर बृजवासी को दिया गया. उनकी जीत से समर्थकों में उत्साह है. वंशीधर ने इस जीत का सेहरा आम लोगों के सिर बांधा है. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी बहुत लड़ाई लड़नी है. आगे वह किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. जनता की सेवा निर्दलीय रहते हुए ही करेंगे.
![जीत का प्रमाण पत्र देते अधिकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-12-2024/23085452_info.jpg)
"ये आम लोगों की जीत है. उन्होंने हमारा समर्थन किया है. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं होउंगा. अभी बहुत लड़ाई बाकी है."- वंशीधर ब्रजवासी, नवनिर्वाचित MLC, तिरहुत स्नातक क्षेत्र
ये भी पढ़ें-