पटना: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. पहले दिन पहली वरीयता के वोटों की गिनती हुई है. जिसमें पहले और दूसरे राउंड में निर्दलीय उम्मीदवार और शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी काफी आगे चल रहे हैं. तमाम अनुमानों को गलत साबित करते हुए उन्होंने जेडीयू, आरजेडी और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. उनकी जीत तय मानी जा रही है. आज दूसरी और तीसरी वरीयता के वोटों की गिनती होगी.
छठे चक्र की मतगणना पूरी: तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए अब तक छठे चक्र की मतगणना पूरी हो चुकी है. निर्दलीय उम्मीदवार सह शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी 18938 मतों के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. विनायक गौतम 9881 मतों के साथ बने हुए हैं. तीसरे नंबर पर 8633 मतों के साथ आरजेडी उम्मीदवार गोपी किशन हैं, जबकि सत्ताधारी जेडीयू के अभिषेक झा 7548 मतों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
विधान परिषद् उपचुनाव के चौथे राउंड के मतों की गिनती के बाद शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी को 12427 मत मिले, 4 राउंड की गिनती अभी बाकी। pic.twitter.com/nbOilmSyFi
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) December 10, 2024
शिक्षक नेता सभी दलों पर पड़े भारी: तिरहुत स्नातक एमएलसी उपचुनाव के लिए 70 हजार से अधिक वोट पड़े हैं. पहली वरीयता के मतों की गिनती के दूसरे राउंड तक निर्दलीय कैंडिडेट वंशीधर ब्रजवासी काफी आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में उनको 3133 और दूसरे राउंड में 3047 वोट पड़े हैं. वहीं दूसरे स्थान पर जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम हैं, जिनको पहले राउंड में 1610 और दूसरे राउंड में 1645 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर आरजेडी के गोपी किशन हैं, जिनको पहले राउंड में 1234 और दूसरे राउंड में 1451 वोट मिले हैं. जेडीयू के अभिषेक झा को पहले राउंड में 1184 और दूसरे राउंड में 1371 वोट मिले हैं, वह चौथे स्थान पर चल रहे हैं.
कौन हैं वंशीधर ब्रजवासी?: निर्दलीय कैंडिडेट वंशीधर ब्रजवासी शिक्षक नेता हैं. वह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं. शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक से उनका टकराव जगजाहिर है. जिस वजह से उनको निलंबित भी कर दिया गया था. वह लगातार शिक्षकों के हित में आवाज उठाते रहे हैं.
ये भी पढे़ं: