ETV Bharat / state

सुकमा में तीन नक्सलियों का सरेंडर, हथियार डालने वालों में इनामी माओवादी भी शामिल - three Naxalites surrender in Sukma - THREE NAXALITES SURRENDER IN SUKMA

सुकमा में गुरुवार को तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. हथियार डालने वालों में दो नक्सलियों पर कुल दो लाख का इनाम घोषित था. सुकमा पुलिस के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

THREE NAXALITES SURRENDER IN SUKMA
सुकमा में तीन नक्सलियों का सरेंडर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:26 PM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में गुरुवार को सिक्योरिटी फोर्स को अहम कामयाबी हाथ लगी है. एक साथ तीन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से दो के ऊपर कुल दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.

एक साथ तीन नक्सलियों का सरेंडर: सुकमा पुलिस के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली माडवी भीमा, मड़कम हिडमा उर्फ साई डेंगा और महिला नक्सली पदम आयते ने सरेंडर किया है. भीमा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. जबकि पदम आयते पर भी एक लाख रुपये का इनाम था. तीनों नक्सलियों ने सुकमा एसपी कार्यालय में सरेंडर किया है.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के बारे में जानिए: सरेंडर करने वाले नक्सलियों में भीमा प्रतिबंधित माओवादी संगठन का नीलामडगु आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष था. इसके अलावा मड़कम हिड़मा इस संगठन का उपाध्यक्ष था. महिला नक्सली पदम आयते पलाचलमा आरपीसी जनताना सरकार की प्रमुख थी.

माओवादियों के अत्याचार से तंग आकर किया सरेंडर: सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने माओवादियों के अत्याचार से तंग आकर सरेंडर किया है. इसके अलावा तीनों नक्सली राज्य सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर लाल आतंक का रास्ता छोड़ने का फैसला किया. तीनों नक्सलियों को राज्य शासन की नक्सल पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी गई है. अब उनका सरकार की नीति के तहत पुनर्वास किया जाएगा. सुकमा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सोर्स: पीटीआई

बीजापुर में एक साथ पांच नक्सलियों का सरेंडर, नक्सलवाद के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों का सरेंडर, 2 गिरफ्तार, 3 IED बरामद

अमित शाह के दौरे के दिन बस्तर में दो हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, इनामी लाल लड़ाकों ने डाले हथियार

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में गुरुवार को सिक्योरिटी फोर्स को अहम कामयाबी हाथ लगी है. एक साथ तीन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से दो के ऊपर कुल दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.

एक साथ तीन नक्सलियों का सरेंडर: सुकमा पुलिस के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली माडवी भीमा, मड़कम हिडमा उर्फ साई डेंगा और महिला नक्सली पदम आयते ने सरेंडर किया है. भीमा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. जबकि पदम आयते पर भी एक लाख रुपये का इनाम था. तीनों नक्सलियों ने सुकमा एसपी कार्यालय में सरेंडर किया है.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के बारे में जानिए: सरेंडर करने वाले नक्सलियों में भीमा प्रतिबंधित माओवादी संगठन का नीलामडगु आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष था. इसके अलावा मड़कम हिड़मा इस संगठन का उपाध्यक्ष था. महिला नक्सली पदम आयते पलाचलमा आरपीसी जनताना सरकार की प्रमुख थी.

माओवादियों के अत्याचार से तंग आकर किया सरेंडर: सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने माओवादियों के अत्याचार से तंग आकर सरेंडर किया है. इसके अलावा तीनों नक्सली राज्य सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर लाल आतंक का रास्ता छोड़ने का फैसला किया. तीनों नक्सलियों को राज्य शासन की नक्सल पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी गई है. अब उनका सरकार की नीति के तहत पुनर्वास किया जाएगा. सुकमा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सोर्स: पीटीआई

बीजापुर में एक साथ पांच नक्सलियों का सरेंडर, नक्सलवाद के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों का सरेंडर, 2 गिरफ्तार, 3 IED बरामद

अमित शाह के दौरे के दिन बस्तर में दो हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, इनामी लाल लड़ाकों ने डाले हथियार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.