देहरादून: ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में रेलवे की तरफ से कई नई ट्रेन शुरू करने के साथ ही समय-समय पर विभिन्न ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. इसी कड़ी में अब दो ट्रेनों के समय में भी बदलाव होने जा रहा है. इसमें मुजफ्फरनगर से देहरादून आने वाली ट्रेन के समय में मामूली बदलाव किया गया है. देहरादून से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का वक्त भी अब बदल दिया गया है. हालांकि बदले हुए समय को होली के बाद लागू किया जाएगा.
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए रेलवे विभाग की तरफ से महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार अब मुजफ्फरनगर से देहरादून चलने वाली ट्रेन का वक्त बदल दिया गया है. मुजफ्फरनगर से देहरादून आने वाली ट्रेन संख्या 15001 अब देहरादून के रेलवे स्टेशन पर दिन में 2:15 पर पहुंचेगी. फिलहाल यह ट्रेन दून स्टेशन पर दिन में 2:05 पर पहुंच रही है. इस तरह 26 मार्च से यह ट्रेन 10 मिनट बाद ही देहरादून के रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी.
दूसरा बदलाव देहरादून से प्रयागराज जाने वाली देहरादून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस को लेकर किया गया है. इसके समय में 20 मिनट का अंतर आया है. फिलहाल यह ट्रेन देहरादून से प्रयागराज के लिए दिन में 1:25 पर निकलती है, लेकिन अब 26 मार्च से इस ट्रेन का समय बदलकर दिन में 1:05 कर दिया गया है. यानी आप देहरादून से प्रयागराज का सफर ट्रेन से करना चाहते हैं तो आपको 20 मिनट पहले ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा. क्योंकि अब प्रयागराज जाने वाली ट्रेन 20 मिनट पहले ही देहरादून स्टेशन से रवाना कर दी जाएगी.
पढ़ें--