टीकमगढ़ : रोड एक्सीडेंट के मामले में सड़क जाम खुलवाने गई महिला टीआई को गुस्सा करना भारी पड़ गया. महिला टीआई जब ग्रामीणों से बात कर रही थीं तभी एक युवक आकर उनसे बात करने लगा, इस दौरान टीआई ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. युवक को थप्पड़ पड़ते ही उसने भी टीआई को वापस थप्पड़ मार दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी बीच नीली शर्ट पहने एक और व्यक्ति ने महिला टीआई पर हाथ उठा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
In Tikamgarh, Madhya Pradesh, a female police officer arrived to clear the traffic jam, when she got angry at a young man, she slapped him, in return young man slapped the female police officer in public.
— Yousaf Mirza (@yousaf_mirza1) November 18, 2024
Frustration in public is getting out of hands under @narendramodi's rule! pic.twitter.com/T0sp2RhS1O
सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- इसमें दोनों की गलती
वायरल वीडियो को अगर गौर से देखेंगे तो इसमें नजर आता है कि सफेद शर्ट पहना युवक महिला टीआई का हाथ पकड़ते हुए बात करता है. शायद इसी वजह से टीआई को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने ये भी कहा कि इस तरह पुलिस को किसी पर हाथ नहीं उठाना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स ने ग्रामीणों को गलत बताते हुए सवाल पूछा कि महिला टीआई का हाथ पकड़ना कितना सही है? क्या महिला पुलिस पर इस तरह हाथ उठाना चाहिए? इस घटना का वायरल वीडियो देख ज्यादातर यूजर्स ने इसे दोनों पक्षों की गलती बताया.
कहां से शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब बड़गांव थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव-खरगपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. इसके बाद बड़गांव टीआई अनुमेहा गुप्ता पुलिस बल के साथ दरगुवा गांव के करीब जाम खुलवाने पहुंची थीं. महिला टीआई को थप्पड़ मारने के मामले पर एडिशनल एसपी सीताराम सत्या ने कहा, '' पूरे मामले की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''