टीकमगढ़: जिले में मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह और परिवहन आयुक्त की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड का आयोजन किया गया. ये आयोजन जिले के आरटीओ एजेंट और आम लोगों द्वारा किया गया है. इसकी वजह पिछले 14 महीने से जिले में आरटीओ की पदस्थापना न होना है. जिले में परिवहन विभाग के सभी काम पेंडिंग पड़े हुए हैं. वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आम वाहन चालक परेशान हैं.
14 महीने पहले हुआ था ट्रांसफर
टीकमगढ़ जिले में पिछले 14 माह से जिला परिवहन अधिकारी की पदस्थापना नहीं किए जाने से करीब 4 हजार से ज्यादा फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं. ड्राइविंग लाइसेंस हो या फिर वाहनों के रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर, फिटनेस और तमाम तरह के काम तय समयावधि में नहीं हो रहे हैं. अपने दस्तावेजों और जरूरी कामों के लिए लोग भटक रहे हैं. अव्यवस्थाओं के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया है. आम जनता तो रोजाना भटक रही है.
आरटीओ एजेंट परेशान
जिले के 100 से ज्यादा आरटीओ एजेंटों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. जिन लोगों के काम नहीं हो रहे हैं, वो एजेंट से विवाद और झगड़ा कर रहे हैं. लोग अपने कामों की फीस भर चुके हैं और सारी प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन आरटीओ के नहीं बैठने से सारी फाइलें अधर में लटकीं हुई हैं, जिससे जनता परेशान हो रही है. स्थायी आरटीओ नहीं होने से परेशान सभी आरटीओ एजेंट्स ने जिला परिवहन दफ्तर के बाहर सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया. जिसमें उन्होंने परिवहन मंत्री और आयुक्त की सद्बुद्धि की कामना की, ताकि जल्द जिले को स्थायी आरटीओ मिले.
यहां पढ़ें... RTO के नए निर्देश पर हुआ विवाद, 3 दिन से कार्यालय में काम ठप, कियोस्क संचालकों ने किया विरोध जबलपुर RTO ऑफिस में दलाल की गुंडागर्दी, आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से जमकर मारपीट |
सागर के आरटीओ के पास प्रभार
14 महीने पहले हुए टीकमगढ़ आरटीओ के ट्रांसफर के बाद सागर आरटीओ सुनील शुक्ला के पास टीकमगढ़ का प्रभार है, लेकिन आरटीओ सुनील शुक्ला टीकमगढ़ कम ही पहुंचाते हैं. ऐसे में टीकमगढ़ के परिवहन विभाग के कई काम लंबित पड़े हुए हैं. आम लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस, नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन, यात्री वाहनों की फिटनेस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जैसे कामों के लिए लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले की पुलिस वाहनों के कागजात ना होने पर जुर्माना लगा देती है. आरटीओ एजेंट के समर्थन में उतरे स्थानीय लोगों ने जल्द स्थाई आरटीओ ना मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.