ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में शाम 5 बजे तक 56.24 % हुआ मतदान, दोपहर बाद वोटिंग की रफ्तार हुई धीमी - Tikamgarh Loksabha Election Live

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 6:07 PM IST

टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरु हो गई है. यहां भाजपा ने 70 साल के वीरेंद्र खटीक पर दांव लगाया है. वहीं कांग्रेस ने युवा नेता पंकज अहिरवार को मैदान में उतारा है. अनुभवी वीरेंद्र खटीक को पंकज अहिरवार चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानिये टीकमगढ़ सीट का सियासी समीकरण.

TIKAMGARH LOKSABHA ELECTION LIVE
टीकमगढ़ लोकसभा सीट का सियासी समीकरण
TIKAMGARH LOKSABHA ELECTION LIVE
टीकमगढ़ वोटिंग परसेंटेज
  1. टीकमगढ़ में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक के परिजन ने किया मतदान
  2. टीकमगढ़ में केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक और कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार किया मतदान
  3. टीकमगढ़ में मतदान का बहिष्कार.
  4. टीकमगढ़ में बड़ागांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया.
  5. 15 दिन से बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया था, उसी को लेकर वार्ड वासियों में नाराजगी है.
  6. सांसद वीरेंद्र कुमार के संसदीय क्षेत्र का मामला है.
  7. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं.
  8. टीकमगढ़ में मतदान की गति हुई धीमी.
  9. सुबह मतदान केंद्रों पर थी भीड़
  10. अब मतदान केंद्रों पर भीड़ हुई कम.

टीकमगढ़। आज 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है. टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है. बात करते हैं टीकमगढ़ लोकसभा सीट की तो यह भाजपा का अभेद्य किला रहा है. लगातार 3 बार से भाजपा यहां जीतती आ रही है. इस बार यहां से बीजेपी ने पुराने प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक तो कांग्रेस ने नए चेहरे पंकज अहिरवार को मैदान में उतारा है.

टीकमगढ़ में 2008 से भाजपा का कब्जा

2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई टीकमगढ़ सीट पर भाजपा काबिज है. 2019 में वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस की किरण अहिरवार को बड़े अंतर से हराया था. इन चुनाव में उनको 6,72,248 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस की किरण अहिरवार को 3,24,189 वोट मिले थे. बात की जाए 2014 के चुनाव की तो उस चुनाव में भी भाजपा ने वीरेंद्र खटीक को मैदान में उतारा था, उनका मुकाबला कांग्रेस के अहिरवार कमलेश वर्मा से था. इस चुनाव में वीरेंद्र खटीक को 4,22,979 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि कमलेश वर्मा को 2,14,248 वोट हासिल हुए थे.

Also Read:

भाजपा का गढ़ है खजुराहो सीट, वीडी शर्मा के सामने आरबी प्रजापति की चुनौती, जानिये सियासी समीकरण - KHAJURAHO Loksabha Election Live

राजाराम की नगरी में क्या BJP को चौथी बार मिलेगा आशीर्वाद, या कांग्रेस के सिर सजेगा जीत का ताज

आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग, एमपी की 6 सीटों पर होगा मतदान, जानें हर सीट का गणित - MP 2nd Phase Election

अनुभवी वीरेंद्र खटीक के सामने युवा पंकज अहिरवार

वीरेंद्र कुमार खटीक काफी अनुभवी नेता है, उनके सामने कांग्रेस के युवा पंकज अहिरवार की राह आसान नहीं मानी जा सकती है. लेकिन उन्होंने टीकमगढ़ में कई सभाएं कर जनता को अपने पक्ष में करने की पूरी ताकत लगाई है. लेकिन आने वाला चुनाव बताएगा की ऊंट किस करवट बैठता है.

TIKAMGARH LOKSABHA ELECTION LIVE
टीकमगढ़ वोटिंग परसेंटेज
  1. टीकमगढ़ में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक के परिजन ने किया मतदान
  2. टीकमगढ़ में केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक और कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार किया मतदान
  3. टीकमगढ़ में मतदान का बहिष्कार.
  4. टीकमगढ़ में बड़ागांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया.
  5. 15 दिन से बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया था, उसी को लेकर वार्ड वासियों में नाराजगी है.
  6. सांसद वीरेंद्र कुमार के संसदीय क्षेत्र का मामला है.
  7. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं.
  8. टीकमगढ़ में मतदान की गति हुई धीमी.
  9. सुबह मतदान केंद्रों पर थी भीड़
  10. अब मतदान केंद्रों पर भीड़ हुई कम.

टीकमगढ़। आज 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है. टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है. बात करते हैं टीकमगढ़ लोकसभा सीट की तो यह भाजपा का अभेद्य किला रहा है. लगातार 3 बार से भाजपा यहां जीतती आ रही है. इस बार यहां से बीजेपी ने पुराने प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक तो कांग्रेस ने नए चेहरे पंकज अहिरवार को मैदान में उतारा है.

टीकमगढ़ में 2008 से भाजपा का कब्जा

2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई टीकमगढ़ सीट पर भाजपा काबिज है. 2019 में वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस की किरण अहिरवार को बड़े अंतर से हराया था. इन चुनाव में उनको 6,72,248 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस की किरण अहिरवार को 3,24,189 वोट मिले थे. बात की जाए 2014 के चुनाव की तो उस चुनाव में भी भाजपा ने वीरेंद्र खटीक को मैदान में उतारा था, उनका मुकाबला कांग्रेस के अहिरवार कमलेश वर्मा से था. इस चुनाव में वीरेंद्र खटीक को 4,22,979 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि कमलेश वर्मा को 2,14,248 वोट हासिल हुए थे.

Also Read:

भाजपा का गढ़ है खजुराहो सीट, वीडी शर्मा के सामने आरबी प्रजापति की चुनौती, जानिये सियासी समीकरण - KHAJURAHO Loksabha Election Live

राजाराम की नगरी में क्या BJP को चौथी बार मिलेगा आशीर्वाद, या कांग्रेस के सिर सजेगा जीत का ताज

आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग, एमपी की 6 सीटों पर होगा मतदान, जानें हर सीट का गणित - MP 2nd Phase Election

अनुभवी वीरेंद्र खटीक के सामने युवा पंकज अहिरवार

वीरेंद्र कुमार खटीक काफी अनुभवी नेता है, उनके सामने कांग्रेस के युवा पंकज अहिरवार की राह आसान नहीं मानी जा सकती है. लेकिन उन्होंने टीकमगढ़ में कई सभाएं कर जनता को अपने पक्ष में करने की पूरी ताकत लगाई है. लेकिन आने वाला चुनाव बताएगा की ऊंट किस करवट बैठता है.

Last Updated : Apr 26, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.