UP MP Water Issues Resolved: भीषण गर्मी और मानसून में देरी के चलते बुंदेलखंड के कई इलाकों में जल संकट गहराने लगा है. ऐसी ही समस्या टीकमगढ़ शहर में भी देखने को मिल रही थी. लेकिन अब इस समस्या से लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी, क्योंकि ललितपुर यूपी के जमरार बांध से पानी छोड़ दिया गया है. केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर पानी की समस्या के निदान की मांग की थी. शनिवार को बांध से पानी छोड़े जाने के बाद टीकमगढ़ के लोगों ने राहत की सास ली और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया.
रंग लाई केंद्रीय मंत्री की पहल
दरअसल टीकमगढ़ शहर की लाइफ लाइन कही जाने बाली बरीघाट नदी गर्मी के मौसम में पूरी तरह सूख गई थी. इस वजह से शहर में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति बन गई थी. हालात ये बन गए थे कि एक हफ्ते में एक दिन ही पानी सप्लाई हो रहा था. ऐसे में स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर यूपी के ललितपुर के जमरार डेम से पानी छोडने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करने की मांग की थी. इसके बाद मोहन यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पानी छोड़ने का अनुरोध किया था. जिसके बाद ललितपुर कलेक्टर ने केवलारी में बने जमरार बांध से 0.72 एमसीएम पानी छोड़ा.
ये भी पढ़ें: बदलेगी लाखा बंजारा की सूरत, इस तरह से गंदे पानी को किया जा रहा साफ डिंडौरी में लोग कुएं के पास रोज गुजारते हैं रात, कारण जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन |
अब नहीं करना होगा पानी की कमी का सामना
ललितपुर के जमरार बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बरीघाट नदी का भराव होने लगा है और जल्द ही ये नदी भर जाएगी. अब टीकमगढ़ शहर की जरूरत के हिसाब से एक माह के पानी का स्टॉक किया जाएगा और फिर बारिश आने वाली है, ऐसी में अब शहर की करीब 2 लाख जनता को पानी के लिए परेशान नहीं रहना होगा. गौरतलब है कि 16 साल पहले 2008 में टीकमगढ़ में ऐसे ही हालात बने थे. फिर जामुनी बांध से पानी छोड़े जाने के बाद जनता को पानी नसीब हुआ था. टीकमगढ़ नगरपालिका सीएमओ गीता मांझी ने शहर के लिए पानी छोड़े जाने पर जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त किया है. उन्होने कहा कि ''अभी तक हम दो दिन छोड़कर पानी दे रहे अब हम प्रतिदिन पानी देने की कोशिश करेंगे. मैं यूपी सरकार को धन्यवाद कहती हूं जो उन्होने हमारी समस्या का समाधान किया.''