टीकमगढ़। मोटरसाइकिल का चालान करते हुए एक पुलिस आरक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर चालान काटे जा रहे युवक का आरोप है कि चालान के नाम पर रिश्वत लिया गया है. युवक ने कहा कि चालान 300 रुपए का बनाया गया जबकि उससे कुल करीब 1 हजार रुपए लिए गए हैं. वहीं वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक के हाथ में दिख रहा पैसा 300 रुपए से अधिक है उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
22 मई को पकड़ी गई थी बाइक
एसडीओपी पृथ्वीपुर पूनम शर्मा ने बताया कि "वाहन चेकिंग के दौरान 22 मई को बिना हेलमेट के एक मोटरसाइकिल पकड़ी गई थी. बाइक चालक चालान कटवाने के लिए राजी नहीं था, जिससे उसे पुलिस थाने लाया गया था. थाने में चालक चालान के लिए राजी हुआ जिसके बाद उसका 300 रुपए का चालान काटा गया है और उतने ही पैसे भी लिए गए. सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है."
1 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप
बाइक चालक मुकेश रैकवार ने बताया कि "पुलिस आरक्षक ने 1 हजार रुपए लिए और चालान में 300 की रसीद बनाई गई है." उसने दावा किया है कि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि थाना परिसर के अंदर पुलिस आरक्षक पैसे गिन रहा है, जिसमें एक 500 का नोट है और तीन 100 के नोट हैं. बाकी 10 और 20 रुपए के नोट शामिल हैं. उसके बाद भी अधिकारी झूठ बोल रहें है और अधीनस्थ कर्मचारियों को बचाने में उनका साथ दे रहें है.