ETV Bharat / state

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी 60 की मौत, पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार - Sawai Madhopur latest news

Tigress T60 dies in Ranthambore, रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार को बाघिन टी 60 की मौत हो गई. बाघिन का शव पार्क के जोन 2 से बरामद हुआ. वहीं देर शाम पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.

Tigress T60 dies in Ranthambore
Tigress T60 dies in Ranthambore
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 6:31 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से रविवार को एक दुखद खबर सामने आई. यहां बाघिन टी 60 की मौत हो गई, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर है. पार्क के जोन 2 में गुढ़ा वन चौकी के पास से बाघिन टी 60 का शव बरामद हुआ. वहीं, वनकर्मियों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां बाघिन टी 60 का शव पड़ा था.

वन अधिकारियों की मौजूदगी में बाघिन टी 60 के शव को राजबाग नाका स्थित वन चौकी लाया गया. यहां पशु चिकित्सकों ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद बाघिन टी 60 का वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, बाघिन टी 60 की मौत को लेकर वन अधिकारी सीसीएफ पी केथिरवेल ने कहा कि बाघिन टी 60 गर्भवती थी. शावकों को जन्म देते समय वो काफी कमजोर हो गई थी और इसी कारण उसकी मौत हो गई. आगे उन्होंने कहा कि बाघिन टी 60 की मौत के पीछे की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें - मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को एक और झटका, बाघिन एमटी-4 की हुई मौत

सीसीएफ ने कहा कि बाघिन के गर्भवती होने के चलते वन विभाग की ओर से उसकी नियमित ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की जा रही थी. वहीं, पशु चिकित्सक राजीव गर्ग ने बताया कि बाघिन टी 60 बच्चों को जन्म देते समय काफी कमजोर हो गई थी. साथ ही पोजिशन गलत होने से बाघिन का बच्चा जन्म के समय बर्थ केनाल में फंस गया था. इसके चलते बाघिन टी 60 की मौत हो गई. फिलहाल हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से रविवार को एक दुखद खबर सामने आई. यहां बाघिन टी 60 की मौत हो गई, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर है. पार्क के जोन 2 में गुढ़ा वन चौकी के पास से बाघिन टी 60 का शव बरामद हुआ. वहीं, वनकर्मियों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां बाघिन टी 60 का शव पड़ा था.

वन अधिकारियों की मौजूदगी में बाघिन टी 60 के शव को राजबाग नाका स्थित वन चौकी लाया गया. यहां पशु चिकित्सकों ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद बाघिन टी 60 का वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, बाघिन टी 60 की मौत को लेकर वन अधिकारी सीसीएफ पी केथिरवेल ने कहा कि बाघिन टी 60 गर्भवती थी. शावकों को जन्म देते समय वो काफी कमजोर हो गई थी और इसी कारण उसकी मौत हो गई. आगे उन्होंने कहा कि बाघिन टी 60 की मौत के पीछे की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें - मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को एक और झटका, बाघिन एमटी-4 की हुई मौत

सीसीएफ ने कहा कि बाघिन के गर्भवती होने के चलते वन विभाग की ओर से उसकी नियमित ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की जा रही थी. वहीं, पशु चिकित्सक राजीव गर्ग ने बताया कि बाघिन टी 60 बच्चों को जन्म देते समय काफी कमजोर हो गई थी. साथ ही पोजिशन गलत होने से बाघिन का बच्चा जन्म के समय बर्थ केनाल में फंस गया था. इसके चलते बाघिन टी 60 की मौत हो गई. फिलहाल हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.