सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी आई है. रणथंभौर में बाघ-बाघिन के कुनबे में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. इस बार रणथंभौर की बाघिन सिद्धि से यह खुशखबरी मिली है. बाघिन सिद्धि टी-125 ने तीन शावकों को जन्म दिया है, जिनकी तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. बाघिन के शावकों को जन्म देने की खबर के बाद वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है.
रणथंभोर से आयी ख़ुशख़बरी !!
— Sanjay Sharma (@Sanjay4India1) September 9, 2024
रणथम्भोर में दिखे नन्हें मस्ती के पल RBT 125 दिखी अपने तीन शावकों के साथ….
बाघ सरंक्षण में राज्य सरकार की बेहतर नीति और कार्यायोजना से निरंतर बड़े लक्ष्यों की ओर बढ़ता राजस्थान
सभी प्रदेश्वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।… pic.twitter.com/JuRjcmfS7M
बाघिन और शावकों की यह तस्वीर राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जानकारी के मुताबिक रणथंभौर की बाघिन सिद्धी टी 125 की तीन नए शावकों के साथ फोटो रणथंभौर के कुंडेरा रेंज में लगे वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. वन विभाग के मुताबिक बाघिन सिद्धी ने रणथंभौर के जोन नंबर पांच के अणतपुरा वन क्षेत्र में शावकों को जन्म दिया है. फिलहाल वन विभाग की और से बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- Kailadevi Wildlife Sanctuary : अभयारण्य में बाघों का कुनबा बढ़ा, दो शावकों के साथ नजर आई बाघिन टी-135
बता दें कि बाघिन सिद्धी की उम्र करीब साढ़े छह साल है. बाघिन सिद्धि टी-125 रणथंभौर की मशहूर बाघिन एरोहेड टी-84 की बेटी है और बाघिन टी-124 रिद्धी की बहन है. बाघिन टी-125 सिद्धि के तीन शावकों को जन्म देने के बाद अब रणथम्भौर में बाघ-बाघिन और शावकों की संख्या 81 पहुंच गई है. बाघिन के शावकों के जन्म देने की खबर को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है.