ETV Bharat / state

रणथंभौर पार्क से आई खुशखबरी, बाघिन टी-125 ने दिया तीन शावकों को जन्म, बच्चों के साथ कैमरे में हुई कैद - Tigeress With 3 Cubs - TIGERESS WITH 3 CUBS

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन सिद्धि टी-125 ने तीन शावकों को जन्म दिया है, जिनकी तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. इस खबर से वन्यजीवों में खुशी का माहौल है.

Tigeress With 3 Cubs
3 शावकों के साथ दिखी बाघिन (ETV Bharat Sawai Madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 5:10 PM IST

सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी आई है. रणथंभौर में बाघ-बाघिन के कुनबे में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. इस बार रणथंभौर की बाघिन सिद्धि से यह खुशखबरी मिली है. बाघिन सिद्धि टी-125 ने तीन शावकों को जन्म दिया है, जिनकी तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. बाघिन के शावकों को जन्म देने की खबर के बाद वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है.

बाघिन और शावकों की यह तस्वीर राजस्थान के वन‌ मंत्री संजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जानकारी के मुताबिक रणथंभौर की बाघिन सिद्धी टी 125 की तीन नए शावकों के साथ फोटो रणथंभौर के कुंडेरा रेंज में लगे वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. वन विभाग के मुताबिक बाघिन सिद्धी ने रणथंभौर के जोन नंबर पांच के अणतपुरा वन क्षेत्र में शावकों को जन्म दिया है. फिलहाल वन विभाग की और से बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- Kailadevi Wildlife Sanctuary : अभयारण्य में बाघों का कुनबा बढ़ा, दो शावकों के साथ नजर आई बाघिन टी-135

बता दें कि बाघिन सिद्धी की उम्र करीब साढ़े छह साल है. बाघिन सिद्धि टी-125 रणथंभौर की मशहूर बाघिन एरोहेड टी-84 की बेटी है और बाघिन टी-124 रिद्धी की बहन है. बाघिन टी-125 सिद्धि के तीन शावकों को जन्म देने के बाद अब रणथम्भौर में बाघ-बाघिन और शावकों की संख्या 81 पहुंच गई है. बाघिन के शावकों के जन्म देने की खबर को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है.

सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी आई है. रणथंभौर में बाघ-बाघिन के कुनबे में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. इस बार रणथंभौर की बाघिन सिद्धि से यह खुशखबरी मिली है. बाघिन सिद्धि टी-125 ने तीन शावकों को जन्म दिया है, जिनकी तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. बाघिन के शावकों को जन्म देने की खबर के बाद वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है.

बाघिन और शावकों की यह तस्वीर राजस्थान के वन‌ मंत्री संजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जानकारी के मुताबिक रणथंभौर की बाघिन सिद्धी टी 125 की तीन नए शावकों के साथ फोटो रणथंभौर के कुंडेरा रेंज में लगे वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. वन विभाग के मुताबिक बाघिन सिद्धी ने रणथंभौर के जोन नंबर पांच के अणतपुरा वन क्षेत्र में शावकों को जन्म दिया है. फिलहाल वन विभाग की और से बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- Kailadevi Wildlife Sanctuary : अभयारण्य में बाघों का कुनबा बढ़ा, दो शावकों के साथ नजर आई बाघिन टी-135

बता दें कि बाघिन सिद्धी की उम्र करीब साढ़े छह साल है. बाघिन सिद्धि टी-125 रणथंभौर की मशहूर बाघिन एरोहेड टी-84 की बेटी है और बाघिन टी-124 रिद्धी की बहन है. बाघिन टी-125 सिद्धि के तीन शावकों को जन्म देने के बाद अब रणथम्भौर में बाघ-बाघिन और शावकों की संख्या 81 पहुंच गई है. बाघिन के शावकों के जन्म देने की खबर को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.