ETV Bharat / state

टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला जारी, बांधवगढ़ में बीते दो माह में 7 मौतों ने झकझोरा - टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश

Bandhavgarh Tiger Death : मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. बीते दो माह में ही 7 बाघों की मौत हो चुकी है. इससे टाइगर रिजर्व प्रबंधन सवालों के घेरे में है.

Bandhavgarh Tiger Death
बांधवगढ़ में बीते दो माह में 7 बाघों की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 5:43 PM IST

उमरिया। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में लगातार बाघों की मौत की खबरें आ रही हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत हो गई. पनपथा कोर रेंज में बाघ का शव पाया गया है. बाघ का शव मिलने से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया. बाघ का शव वन परिक्षेत्र पनपथा कोर की बीट हरदी के कक्ष क्रमांक RF-455 में मिला. रिजर्व में गश्त कर रही टीम ने सोमवार सुबह नर बाघ को मृत अवस्था मे देखा. इससे पहले 29 फरवरी को भी बाघ का शव मिला था. इस बाघ की मौत को लेकर प्रबंधन ने आपसी संघर्ष बताया था.

एमपी के टाइगर स्टेट बनने में बांधवगढ़ की अहम भूमिका

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के टाइगर स्टेट बनने में बांधवगढ़ के टाइगर रिजर्व की अहम भूमिका रही है. जब मध्यप्रदेश को दोबारा टाइगर स्टेट का दर्जा मिला था तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 165 बताई गई. लेकिन अब लगातार हो रही बाघों की मौत से रिजर्व प्रबंधन सवालों के घेरे में है. वर्ष 2024 के लगते ही 10 जनवरी से बाघों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ. खास बात यह भी है कि अधिकतर बाघों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले. सवाल यह है कि अगर घायल बाघ की समय पर ट्रैकिंग कर ली जाती तो मौत नहीं होती या फिर अगर मौत भी उसी दिन आपसी संघर्ष में हुई तो 4 दिन बाद पार्क प्रबंधन का मृत बाघ तक पहुंचना भी सवाल खड़े करता है.

Bandhavgarh Tiger Death
टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला जारी

ये खबरें भी पढ़ें...

दो बाघ की कहानी...मां से बिछड़े तो नहीं सीख पाए शिकार करना, जानें क्यों मिली उम्र कैद की सजा

MP: बांधवगढ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटी टीम

इस साल बीते दो माह में बाघों की मौत का सिलसिला

  • 10 जनवरी 2024 को पतोर रेंज चिल्हारी बीट के आर 421 के कुशहा नाल में 15-16 महीना के बाघ शावक का एक महीना पुराना कंकाल पाया गया
  • 16 जनवरी 2024 को धमोखर परिक्षेत्र के ग्राम बरबसपुर से करीब एक किमी दूर नर बाघ शावक 12 से 15 माह का शव मिला
  • 23 जनवरी 2024 को मानपुर बफर रेंज के पटपरिया हार पीएफ 313 में एक बाघिन का शव पाया गया
  • 31 जनवरी 2024 बांधवगढ टाइगर रिजर्व के कल्लवाह परिक्षेत्र के आरएफ़ क्रमांक 255 में गश्ती के दौरान मृत अवस्था में बाघ मिला
  • 29 फरवरी 2024 को पनपथा कोर के बघड़ो बीट में मिला मृत बाघ
  • 02 मार्च 2024 को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर रेंज चपटा पटेरा, आरएफ 435, बीट पिटोर, रेंज पतौर में 2 साल का मृत बाघ पाया गया

उमरिया। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में लगातार बाघों की मौत की खबरें आ रही हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत हो गई. पनपथा कोर रेंज में बाघ का शव पाया गया है. बाघ का शव मिलने से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया. बाघ का शव वन परिक्षेत्र पनपथा कोर की बीट हरदी के कक्ष क्रमांक RF-455 में मिला. रिजर्व में गश्त कर रही टीम ने सोमवार सुबह नर बाघ को मृत अवस्था मे देखा. इससे पहले 29 फरवरी को भी बाघ का शव मिला था. इस बाघ की मौत को लेकर प्रबंधन ने आपसी संघर्ष बताया था.

एमपी के टाइगर स्टेट बनने में बांधवगढ़ की अहम भूमिका

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के टाइगर स्टेट बनने में बांधवगढ़ के टाइगर रिजर्व की अहम भूमिका रही है. जब मध्यप्रदेश को दोबारा टाइगर स्टेट का दर्जा मिला था तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 165 बताई गई. लेकिन अब लगातार हो रही बाघों की मौत से रिजर्व प्रबंधन सवालों के घेरे में है. वर्ष 2024 के लगते ही 10 जनवरी से बाघों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ. खास बात यह भी है कि अधिकतर बाघों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले. सवाल यह है कि अगर घायल बाघ की समय पर ट्रैकिंग कर ली जाती तो मौत नहीं होती या फिर अगर मौत भी उसी दिन आपसी संघर्ष में हुई तो 4 दिन बाद पार्क प्रबंधन का मृत बाघ तक पहुंचना भी सवाल खड़े करता है.

Bandhavgarh Tiger Death
टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला जारी

ये खबरें भी पढ़ें...

दो बाघ की कहानी...मां से बिछड़े तो नहीं सीख पाए शिकार करना, जानें क्यों मिली उम्र कैद की सजा

MP: बांधवगढ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटी टीम

इस साल बीते दो माह में बाघों की मौत का सिलसिला

  • 10 जनवरी 2024 को पतोर रेंज चिल्हारी बीट के आर 421 के कुशहा नाल में 15-16 महीना के बाघ शावक का एक महीना पुराना कंकाल पाया गया
  • 16 जनवरी 2024 को धमोखर परिक्षेत्र के ग्राम बरबसपुर से करीब एक किमी दूर नर बाघ शावक 12 से 15 माह का शव मिला
  • 23 जनवरी 2024 को मानपुर बफर रेंज के पटपरिया हार पीएफ 313 में एक बाघिन का शव पाया गया
  • 31 जनवरी 2024 बांधवगढ टाइगर रिजर्व के कल्लवाह परिक्षेत्र के आरएफ़ क्रमांक 255 में गश्ती के दौरान मृत अवस्था में बाघ मिला
  • 29 फरवरी 2024 को पनपथा कोर के बघड़ो बीट में मिला मृत बाघ
  • 02 मार्च 2024 को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर रेंज चपटा पटेरा, आरएफ 435, बीट पिटोर, रेंज पतौर में 2 साल का मृत बाघ पाया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.