रामनगर: अपर कोसी बीट कोसी बैराज के पास रामनगर हल्द्वानी राजमार्ग पर टाइगर अपने शिकार के साथ देखा गया है, जिससे राहगीरों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद वनकर्मियों ने सुरक्षा के लिहाज से राजमार्ग को बंद करवा दिया है. बताया जा रहा है कि टाइगर ने एक गाय का शिकार किया था, जिसको खाने के लिए वह इस क्षेत्र में बना हुआ है.
टाइगर अपने शिकार के साथ दिखा: बता दें कि वॉकिंग पर निकले लोगों ने टाइगर को देखा और इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राजमार्ग को बंद करवाया. टाइगर को देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए.
टाइगर ने एक गाय को बनाया था निवाला रामनगर वनप्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि आज शाम सूचना मिली थी कि रामनगर वनप्रभाग के अपर कोसी बीट कोसी बैराज के पास एक टाइगर अपने शिकार के साथ घूम रहा है. शुक्रवार को भी टाइगर की चहलकदमी देखी गई थी. उन्होंने बताया कि टाइगर ने एक गाय को निवाला बनाया था, जिससे उक्त गाय को खाने के लिए ही बाघ इस क्षेत्र में बना हुआ है.
टाइगर की मूवमेंट पर वनकर्मियों की पैनी नजर: एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि सुरक्षा के चलते हमारे द्वारा राजमार्ग को बंद करा दिया गया है. हमारे वनकर्मी टाइगर की मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही बाघ जंगल में चला जाएगा, वैसे ही एक बार फिर राजमार्ग को चालू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-