ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में चीतल को मुंह में दबाकर ले जाता दिखा बाघ, नजारा देख पर्यटकों के हुए रोंगटे खड़े - CORBETT NATIONAL PARK

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज में दिखा रोंगटे खड़े करने वाला नजारा, चीतल का शिकार कर ले जाता नजर आया बाघ

Tiger Seen Carrying Chital Deer
चीतल का शिकार कर ले जाता बाघ (फोटो सोर्स- Navendu Mathpal)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 3:40 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज में एक बाघ अपने मुंह में चीतल (हिरण) को दबाकर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुआ है. जिसे देख जंगल सफारी पर गए पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए. पर्यटकों के आगे से ही बाघ अपने शिकार को ले जाता दिखा. जिसे पर्यटकों और जिप्सी चालकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

अपने मुंह में शिकार दबोचकर ले जाता दिखा बाघ: दरअसल, कॉर्बेट पार्क के ढेला इंटर कॉलेज के शिक्षक नवेन्दु मठपाल ने ईटीवी भारत को एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक बाघ अपने मुंह में चीतल को दबोच कर सड़क पार कर जंगल की ओर जाता दिख रहा है. इस नजारे को जंगल सफारी पर जा रहे पर्यटकों और जिप्सी चालकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया. खास बात ये है कि बाघ भारी भरकम शिकार को अपने मुंह में दबाकर आसानी से सड़क पार कर लेता है. जिसे देखने के लिए ढेला रोड पर पर्यटकों की जिप्सियों की लाइन लग जाती है. बताया जा रहा है कि बाघ के शिकार का वीडियो कल यानी 25 नवंबर का है.

फूड चेन का हिस्सा: वहीं, कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने इसे एक अच्छा संकेत बताया है. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य सी प्रक्रिया है, जो बाघ के फूड चेन का हिस्सा है. बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क से इस तरह के आश्चर्य और रोमांचित करने वाले वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. जिसमें वन्यजीवों के अलग-अलग व्यवहारों के साथ ही उनके शिकार करने के साथ प्रकृति के नियमों का पता चलता है. इस बार भी बाघ एक चीतल का शिकार कर ले जाता दिखा है.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज में एक बाघ अपने मुंह में चीतल (हिरण) को दबाकर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुआ है. जिसे देख जंगल सफारी पर गए पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए. पर्यटकों के आगे से ही बाघ अपने शिकार को ले जाता दिखा. जिसे पर्यटकों और जिप्सी चालकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

अपने मुंह में शिकार दबोचकर ले जाता दिखा बाघ: दरअसल, कॉर्बेट पार्क के ढेला इंटर कॉलेज के शिक्षक नवेन्दु मठपाल ने ईटीवी भारत को एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक बाघ अपने मुंह में चीतल को दबोच कर सड़क पार कर जंगल की ओर जाता दिख रहा है. इस नजारे को जंगल सफारी पर जा रहे पर्यटकों और जिप्सी चालकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया. खास बात ये है कि बाघ भारी भरकम शिकार को अपने मुंह में दबाकर आसानी से सड़क पार कर लेता है. जिसे देखने के लिए ढेला रोड पर पर्यटकों की जिप्सियों की लाइन लग जाती है. बताया जा रहा है कि बाघ के शिकार का वीडियो कल यानी 25 नवंबर का है.

फूड चेन का हिस्सा: वहीं, कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने इसे एक अच्छा संकेत बताया है. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य सी प्रक्रिया है, जो बाघ के फूड चेन का हिस्सा है. बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क से इस तरह के आश्चर्य और रोमांचित करने वाले वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. जिसमें वन्यजीवों के अलग-अलग व्यवहारों के साथ ही उनके शिकार करने के साथ प्रकृति के नियमों का पता चलता है. इस बार भी बाघ एक चीतल का शिकार कर ले जाता दिखा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.