ETV Bharat / state

कान्हा टाइगर रिजर्व का बाघ पहुंचा चिरमिरी, लोगों में दहशत - TIGER REACHES IN CHIRMIRI

एमपी के कान्हा टाइगर रिजर्व से निकले बाघ ने चिरमिरी के जंगलों में डेरा डाल दिया है. वन विभाग लोगों को अलर्ट कर रहा है.

MANENDRAGARH FOREST AREA
चिरमिरी में एमपी का टाइगर पहुंचा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2024, 5:00 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिर्जव क्षेत्र से बाघ घूमते हुए छत्तीसगढ़ के जंगलों में अपना ठिकाना बदल रहा है. पांच दिसंबर को बाघ गौरेला पेंड्रा मरवाही की सीमा में दाखिल हुआ. पांच दिसंबर से सात दिसंबर तक वह मरवाही वन मंडल के कई इलाकों में घूमता रहा. सात दिसंबर बाघ ने अपना ठिकाना बदला और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर(एमसीबी) के जंगली इलाकों में जा पहुंचा. एमसीबी में बाघ ने भौता गांव के जंगलों में घूमना शुरू किया. वह यहां लगातार मवेशियों और बकरियों को निशाना बना रहा है.

चिरमिरी में एमपी के टाइगर की दहशत: मनेंद्रगढ़ के भौता गांव में आया एमपी का बाघ अब चहलकदमी करते हुए चिरमिरी के जंगल में पहुंच गया है.चिरमिरी के मौहारी डांड इलाके में बाघ की मौजूदगी है. यहां इसने एक मवेशी को अपना शिकार बनाया है. वन विभाग की टीम लगातार बाघ की हरकतों पर नजर रख रही है. वन विभाग ड्रोन कैमरे से बाघ को ट्रैक कर रहा है. बाघ का आराम करता हुआ एक वीडियो भी सामने आया है.

कान्हा नेशनल पार्क का बाघ पहुंचा चिरमिरी (ETV BHARAT)

बाघ के पैरों के निशान मिले हैं. हम ड्रोन कैमरे के जरिए उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख रहे हैं. वन विभाग की टीम हर संभव कोशिश कर रही है कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की हानि से बचाया जा सकें. मवेशी चराने वाले ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी है कि वे जंगल की ओर न जाएं. वन विभाग की टीम गांवों में लोगों को जागरुक कर रही है. जिससे ग्रामीण सतर्क रहें और बाघ से सुरक्षित दूरी बनाए रखें- एसडी सिंह, रेंजर, चिरमिरी वन विभाग

वन विभाग के कर्मी कर रहे गश्त: बाघ की मौजूदगी को लेकर वन विभाग हरकत में है. टाइगर के लगातार ठिकाना बदलने से वनकर्मियों की चुनौती बढ़ गई है. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट टाइगर पर नजर रखने के लिए एक्सपर्ट वन्य प्राणी विशेषज्ञ की मदद ले रहा है. पूरे मनेंद्रगढ़ वन मंडल में वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है. वन विभा का दावा है कि वह बाघ के मूवमेंट पर पैनी नजर बनाए हुए है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के इलाकों में लोगों की सुरक्षा को लेकर भी वन विभाग कदम उठा रहा है. लोगों को जंगल से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है.

मध्यप्रदेश का टाइगर पहुंचा एमसीबी, बाघ के मूवमेंट पर वन विभाग की नजर

मनेंद्रगढ़ के भौता में मिला बाघ का फुट प्रिंट, घरों में कैद हुए गांव वाले

गौरेला पेंड्रा मरवाही में बाघ ने बछड़े पर किया हमला, मिले पंजे के निशान

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिर्जव क्षेत्र से बाघ घूमते हुए छत्तीसगढ़ के जंगलों में अपना ठिकाना बदल रहा है. पांच दिसंबर को बाघ गौरेला पेंड्रा मरवाही की सीमा में दाखिल हुआ. पांच दिसंबर से सात दिसंबर तक वह मरवाही वन मंडल के कई इलाकों में घूमता रहा. सात दिसंबर बाघ ने अपना ठिकाना बदला और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर(एमसीबी) के जंगली इलाकों में जा पहुंचा. एमसीबी में बाघ ने भौता गांव के जंगलों में घूमना शुरू किया. वह यहां लगातार मवेशियों और बकरियों को निशाना बना रहा है.

चिरमिरी में एमपी के टाइगर की दहशत: मनेंद्रगढ़ के भौता गांव में आया एमपी का बाघ अब चहलकदमी करते हुए चिरमिरी के जंगल में पहुंच गया है.चिरमिरी के मौहारी डांड इलाके में बाघ की मौजूदगी है. यहां इसने एक मवेशी को अपना शिकार बनाया है. वन विभाग की टीम लगातार बाघ की हरकतों पर नजर रख रही है. वन विभाग ड्रोन कैमरे से बाघ को ट्रैक कर रहा है. बाघ का आराम करता हुआ एक वीडियो भी सामने आया है.

कान्हा नेशनल पार्क का बाघ पहुंचा चिरमिरी (ETV BHARAT)

बाघ के पैरों के निशान मिले हैं. हम ड्रोन कैमरे के जरिए उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख रहे हैं. वन विभाग की टीम हर संभव कोशिश कर रही है कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की हानि से बचाया जा सकें. मवेशी चराने वाले ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी है कि वे जंगल की ओर न जाएं. वन विभाग की टीम गांवों में लोगों को जागरुक कर रही है. जिससे ग्रामीण सतर्क रहें और बाघ से सुरक्षित दूरी बनाए रखें- एसडी सिंह, रेंजर, चिरमिरी वन विभाग

वन विभाग के कर्मी कर रहे गश्त: बाघ की मौजूदगी को लेकर वन विभाग हरकत में है. टाइगर के लगातार ठिकाना बदलने से वनकर्मियों की चुनौती बढ़ गई है. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट टाइगर पर नजर रखने के लिए एक्सपर्ट वन्य प्राणी विशेषज्ञ की मदद ले रहा है. पूरे मनेंद्रगढ़ वन मंडल में वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है. वन विभा का दावा है कि वह बाघ के मूवमेंट पर पैनी नजर बनाए हुए है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के इलाकों में लोगों की सुरक्षा को लेकर भी वन विभाग कदम उठा रहा है. लोगों को जंगल से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है.

मध्यप्रदेश का टाइगर पहुंचा एमसीबी, बाघ के मूवमेंट पर वन विभाग की नजर

मनेंद्रगढ़ के भौता में मिला बाघ का फुट प्रिंट, घरों में कैद हुए गांव वाले

गौरेला पेंड्रा मरवाही में बाघ ने बछड़े पर किया हमला, मिले पंजे के निशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.