ETV Bharat / state

हरियाणा के रेवाड़ी में टाइगर दिखने से दहशत, चार लोगों पर कर चुका अटैक, राजस्थान से झाबुआ जंगल में घुसा - Tiger in Rewari

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 18, 2024, 7:16 AM IST

Tiger In Rewari Jhabua Forest: राजस्थान सरिस्का से टाइगर भाग कर हरियाणा के रेवाड़ी जिले के झाबुआ गांव के जंगल में घुस गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. टाइगर रेस्क्यू विभाग की टीम समेत चार लोगों पर अटैक कर चुका है. उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Tiger In Rewari Jhabua Forest
Tiger In Rewari Jhabua Forest (Etv Bharat)

रेवाड़ी: चार दिन पहले राजस्थान सरिस्का से टाइगर (Tiger in Rewari) भाग कर हरियाणा के रेवाड़ी जिले के झाबुआ गांव के जंगल में घुस गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हरियाणा में घुसने से पहले टाइगर राजस्थान के दो गांवों में 4 लोगों को घायल कर चुका है. टाइगर को पकड़ने के लिए लगभग 7 टीमें मिलकर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं, लेकिन अभी तक टाइगर का कुछ पता नहीं चल पाया है.

रेवाड़ी में टाइगर दिखने से लोगों में दहशत: देर शाम टाइगर के पैर के निशान झाबुआ के जंगल (Jhabua forest) में देखे गए. जिसके बाद से पुलिस और प्रशासन की टीम ने आसपास के गांवों में एडवाइजरी जारी कर दी है. राजस्थान के गांवों में खेतों में काम कर रहे किसानों पर टाइगर अटैक कर चुका है. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने भाग पर जान तो बचा ली, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम पर भी टाइगर ने अटैक किया है.

राजस्थान से हरियाणा में घुसा टाइगर: किशनगढ़ बास के वन अधिकारी सीताराम मीणा ने बताया कि टाइगर की सूचना के बाद वो टीम के साथ राजस्थान के गांव जाट जबौरा पहुंचे थे. जहां लोगों ने बताया कि टाइगर बाजरे के खेतों में घुसा है. जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया और किसानों से अपील की गई कि वो खेतों से बाहर आ जाए. टाइगर की खोज में वो खेतों में पहुंचे तो टाइगर यहां एक किसान को घायल कर चुका था. पद चिन्हों के साथ-साथ वन विभाग की टीम गांव दरबार पहुंची, तो टाइगर यहां भी तीन लोगों को घायल कर चुका था. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेवाड़ी के झाबुआ जंगल में छिपा: ग्रामीणों ने टाइगर का वीडियो भी बनाया है. शनिवार देर शाम टाइगर के पद चिन्ह रेवाड़ी जिला के गांव झाबुओं में दिखाई दिए. जिसके बाद वन विभाग ने प्रशासन की मदद से आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया है. बता दें कि झाबुआ में 1500 बीघा जमीन में जंगल हैं. यहां मोर और चिंकारा प्रजनन केंद्र भी है. जिसमें टाइगर के छिप गया है. टाइगर को पकड़ने के लिए वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में ट्रक की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, फॉरेस्ट विभाग ने शव को कब्जे में लिया - Leopard dies in road accident

रेवाड़ी: चार दिन पहले राजस्थान सरिस्का से टाइगर (Tiger in Rewari) भाग कर हरियाणा के रेवाड़ी जिले के झाबुआ गांव के जंगल में घुस गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हरियाणा में घुसने से पहले टाइगर राजस्थान के दो गांवों में 4 लोगों को घायल कर चुका है. टाइगर को पकड़ने के लिए लगभग 7 टीमें मिलकर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं, लेकिन अभी तक टाइगर का कुछ पता नहीं चल पाया है.

रेवाड़ी में टाइगर दिखने से लोगों में दहशत: देर शाम टाइगर के पैर के निशान झाबुआ के जंगल (Jhabua forest) में देखे गए. जिसके बाद से पुलिस और प्रशासन की टीम ने आसपास के गांवों में एडवाइजरी जारी कर दी है. राजस्थान के गांवों में खेतों में काम कर रहे किसानों पर टाइगर अटैक कर चुका है. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने भाग पर जान तो बचा ली, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम पर भी टाइगर ने अटैक किया है.

राजस्थान से हरियाणा में घुसा टाइगर: किशनगढ़ बास के वन अधिकारी सीताराम मीणा ने बताया कि टाइगर की सूचना के बाद वो टीम के साथ राजस्थान के गांव जाट जबौरा पहुंचे थे. जहां लोगों ने बताया कि टाइगर बाजरे के खेतों में घुसा है. जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया और किसानों से अपील की गई कि वो खेतों से बाहर आ जाए. टाइगर की खोज में वो खेतों में पहुंचे तो टाइगर यहां एक किसान को घायल कर चुका था. पद चिन्हों के साथ-साथ वन विभाग की टीम गांव दरबार पहुंची, तो टाइगर यहां भी तीन लोगों को घायल कर चुका था. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेवाड़ी के झाबुआ जंगल में छिपा: ग्रामीणों ने टाइगर का वीडियो भी बनाया है. शनिवार देर शाम टाइगर के पद चिन्ह रेवाड़ी जिला के गांव झाबुओं में दिखाई दिए. जिसके बाद वन विभाग ने प्रशासन की मदद से आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया है. बता दें कि झाबुआ में 1500 बीघा जमीन में जंगल हैं. यहां मोर और चिंकारा प्रजनन केंद्र भी है. जिसमें टाइगर के छिप गया है. टाइगर को पकड़ने के लिए वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में ट्रक की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, फॉरेस्ट विभाग ने शव को कब्जे में लिया - Leopard dies in road accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.