जोधपुर: लूणी नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई है. तीनों युवक दोस्त थे. एसडीआरएफ की टीम ने तीनों के शवों को बरामद कर लिया है. तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
लूणी थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को शिकारपुरा निवासी युवक लूणी नदी पर गए थे. तीनों युवक उसमें डूब गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल और कपड़े बरामद किए हैं. लूनी थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि युवक राजेंद्र राव, करण वैष्णव और अनिल श्रीमाली बाइक पर शिकारपुरा स्थित लूणी नदी पर गए थे. तीनों पानी में उतरे. इस दौरान डूबने लगे. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय राजेंद्र राव पुत्र सुमेरदान का शव निकाला गया. बाद में 27 वर्षीय अनिल श्रीमाली पुत्र जुगल किशोर और 20 वर्षीय करण वैष्णव पुत्र सोहनदास का शव निकाल मोर्चरी में रखवाया गया.
जोधपुर में लूणी नदी में डूबने से 3 युवकों की मृत्यु बेहद दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 9, 2024
मैं सभी से अपील करता हूं कि बारिश के इस मौसम में जलाशयों, नदी, नालों के नजदीक ना जाएं एवं सावधानी बरतें।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही लूणी नदी में पानी की भारी आवक होने के चलते लोग नदी देखने के लिए जा रहे हैं. इस दौरान ही हाल ही में 45 वर्षीय भागचंद विश्नोई नदी की रपट में गिर गया था. जिसका शव अगले दिन मिला. थानाधिकारी ने बताया कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे नदी के पास नहीं जाएं. लेकिन लोग वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए हमारी अपील दरकिनार कर रहे हैं.