ETV Bharat / state

लूणी नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत - Three youths drowned in Luni river - THREE YOUTHS DROWNED IN LUNI RIVER

जोधपुर की लूणी नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने इनके शव बरामद कर मोर्चरी में रखवा दिए हैं.

Three youths drowned in Luni river
लूणी में नहाने गए तीन युवक डूबे (Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 6:50 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 10:42 PM IST

तीन युवकों की डूबने से मौत (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: लूणी नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई है. तीनों युवक दोस्त थे. एसडीआरएफ की टीम ने तीनों के शवों को बरामद कर लिया है. तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

लूणी थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को शिकारपुरा​ निवासी युवक लूणी नदी पर गए थे. तीनों युवक उसमें डूब गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल और कपड़े बरामद किए हैं. लूनी थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि युवक राजेंद्र राव, करण वैष्णव और अनिल श्रीमाली बाइक पर शिकारपुरा स्थित लूणी नदी पर गए थे. तीनों पानी में उतरे. इस दौरान डूबने लगे. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय राजेंद्र राव पुत्र सुमेरदान का शव निकाला गया. बाद में 27 वर्षीय अनिल श्रीमाली पुत्र जुगल किशोर और 20 वर्षीय करण वैष्णव पुत्र सोहनदास का शव निकाल मोर्चरी में रखवाया गया.

पढ़ें: पार्वती और खरेर नदी में डूबे दो युवक, एक डेड बॉडी को किया रेस्क्यू, दूसरे की तलाश जारी - Dhlopur Incident

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही लूणी नदी में पानी की भारी आवक होने के चलते लोग नदी देखने के लिए जा रहे हैं. इस दौरान ही हाल ही में 45 वर्षीय भागचंद विश्नोई नदी की रपट में गिर गया था. जिसका शव अगले दिन मिला. थानाधिकारी ने बताया कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे नदी के पास नहीं जाएं. लेकिन लोग वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए हमारी अपील दरकिनार कर रहे हैं.

तीन युवकों की डूबने से मौत (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: लूणी नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई है. तीनों युवक दोस्त थे. एसडीआरएफ की टीम ने तीनों के शवों को बरामद कर लिया है. तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

लूणी थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को शिकारपुरा​ निवासी युवक लूणी नदी पर गए थे. तीनों युवक उसमें डूब गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल और कपड़े बरामद किए हैं. लूनी थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि युवक राजेंद्र राव, करण वैष्णव और अनिल श्रीमाली बाइक पर शिकारपुरा स्थित लूणी नदी पर गए थे. तीनों पानी में उतरे. इस दौरान डूबने लगे. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय राजेंद्र राव पुत्र सुमेरदान का शव निकाला गया. बाद में 27 वर्षीय अनिल श्रीमाली पुत्र जुगल किशोर और 20 वर्षीय करण वैष्णव पुत्र सोहनदास का शव निकाल मोर्चरी में रखवाया गया.

पढ़ें: पार्वती और खरेर नदी में डूबे दो युवक, एक डेड बॉडी को किया रेस्क्यू, दूसरे की तलाश जारी - Dhlopur Incident

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही लूणी नदी में पानी की भारी आवक होने के चलते लोग नदी देखने के लिए जा रहे हैं. इस दौरान ही हाल ही में 45 वर्षीय भागचंद विश्नोई नदी की रपट में गिर गया था. जिसका शव अगले दिन मिला. थानाधिकारी ने बताया कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे नदी के पास नहीं जाएं. लेकिन लोग वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए हमारी अपील दरकिनार कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 9, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.