ETV Bharat / state

रायबरेली में हादसा; बारात से लौट रहे 3 युवकों को टैंकर ने कुचला, सभी की मौत - ROAD ACCIDENT AT RAEBARELI

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

रायबरेली सड़क हादसा
रायबरेली सड़क हादसा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 2:20 PM IST

रायबरेली : यूपी के रायबरेली में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. बारात में शामिल होकर लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों की टैंकर से टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हादसा सलोन कोतवाली क्षेत्र के रोहनिया सीएचसी के पूरे तरईया मोड़ का है. जहां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरहना मजरे पकसरावां निवासी अखिलेश सरोज (24) अपने भतीजे गोविन्द सरोज और संग्राम के साथ पूरे बल्दू गौसपुर गांव में बुधवार रात एक बारात में शामिल होने गए थे. वापस लौटते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. हादसा में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोविन्द और संग्राम का जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष सलोन जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को इलाज के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया. इलाज के दौरान तीनों युवकों की अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर मौत हो गई है. जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले में कार्रवाई की जा रही है. टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं. चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

रायबरेली : यूपी के रायबरेली में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. बारात में शामिल होकर लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों की टैंकर से टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हादसा सलोन कोतवाली क्षेत्र के रोहनिया सीएचसी के पूरे तरईया मोड़ का है. जहां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरहना मजरे पकसरावां निवासी अखिलेश सरोज (24) अपने भतीजे गोविन्द सरोज और संग्राम के साथ पूरे बल्दू गौसपुर गांव में बुधवार रात एक बारात में शामिल होने गए थे. वापस लौटते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. हादसा में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोविन्द और संग्राम का जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष सलोन जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को इलाज के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया. इलाज के दौरान तीनों युवकों की अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर मौत हो गई है. जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले में कार्रवाई की जा रही है. टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं. चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में 3 हादसे; 4 लोगों की मौत, बहराइच में ट्रक-बस में टक्कर, महोबा में पुलिया से भिड़ी कार

यह भी पढ़ें: रायबरेली में डीसीएम ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, जीजा-साली की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.