भरतपुर : जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला होंता में हुई दर्दनाक घटना में एक ही घर के तीन चिराग बुझ गए. घटना में मरने वाले 7 युवकों में से तीन युवक सगे चचेरे भाई थे. उदय सिंह, तान सिंह और प्रकाश तीनों सगे भाई हैं, जिनके बेटे पवन, सौरभ और गौरव की डूबने से मौत हो गई. एक ही घर के तीन युवकों की मौत से परिजन सदमे में हैं. घटना के गम में पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले.
गम में डूबा गांव : वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सातों शवों को उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया. गांव में एक साथ सात चिताएं जली तो पूरा गांव गमगीन हो गया.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर में पोखर की ढाय गिरने से 7 युवकों की मौत, ग्रामीणों की मदद से निकाले गए शव - Seven Youths Died In Bharatpur
हादसे के दौरान बना रहे थे रील : जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि 8 युवकों में से 7 युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थ. वहीं, एक युवक उनकी रील बना रहा था. जैसे ही वो डूबने लगे तो रीन बना रहे युवक ने शोर मचाया. इस पर आसपास के लोग डूबते युवकों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक सातों युवक नदी के बहाव क्षेत्र में मिट्टी खुदाई से बने गहरे गड्ढे में समा चुके थे. इससे उनकी मौत हो गई.
स्कूलों में अवकाश घोषित : मौसम विभाग की ओर से भरतपुर में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी और बाढ़ के हालातों को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. इसकी वजह से जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में 12 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है. यह अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए रहेगा. ऐसा में यदि कोई भी संस्था प्रधान विद्यालय संचालित करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - झुंझुनू में तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत - Three Youth Drowned In Pond
दरअसल, रविवार को नगला होंता गांव में बाणगंगा नदी के बाहरी क्षेत्र में बनी एक पोखर की ढाय पर बैठकर गांव के कुछ युवक पानी का बहाव देख रहे थे. इसी दौरान पोखर की ढाय गिर गई. ढाय गिरने से सभी युवक उसके नीचे दब गए. ढाय गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई.
पानी का बहाव देखने के लिए वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने तुरंत दबे युवकों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया. साथ ही घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. उसके बाद सभी शवों को नदी से बाहर निकाला गया.