ETV Bharat / state

लखनऊ में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर तीन युवकों से ठगी, रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी - Lucknow News - LUCKNOW NEWS

वाराणसी के रहने वाले तीन युवकों के साथ एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से ठगी (escort service Fraud) का मामला सामने आया है. पीड़ितों की तहरीर पर गोमती नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 8:54 PM IST

लखनऊ : राजधानी में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने का है, जहां पर वाराणसी से लखनऊ घूमने आए तीन युवकों को वेबसाइट के जरिए एस्कॉर्ट गैंग ने फंसाते हुए ठगी की. पीड़ितों की तहरीर पर गोमती नगर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले केशव चौरसिया, मोहित अग्रहरि, अभिषेक जायसवाल लखनऊ घूमने आए थे. उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि तीनों गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में रुके थे. खाना खाने के लिए ऑनलाइन रेस्टोरेंट बुकिंग साइड ढूंढते-ढूंढते अचानक एस्कॉर्ट सर्विस पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उधर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए युवकों को एस्कॉर्ट सर्विस के बारे में जानकारी दी गई तथा लगभग एक दर्जन से अधिक लड़कियों की तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुप पर दिखाई गई, जिनमें से दो लड़कियों को पसंद आने पर युवकों ने बुक किया. तय जगह पर एस्कॉर्ट सर्विस के दो गाड़ियों के जरिए दो लड़कियां मौके पर पहुंचीं.

उन्होंने बताया कि लड़कियों को देखते ही युवकों ने कहा कि उन्होंने जो तस्वीर मोबाइल में देखी थी वह यह लड़कियां नहीं हैं. हमें आपकी सर्विस नहीं चाहिए. इस पर एस्कॉर्ट गैंग की युवती ने युवक पर दबाव बनाते हुए कहा कि जो पैसे तय हुए थे, हमको दे दो नहीं तो झूठे रेप के मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी. तीनों युवक धमकी से डर गए और उन्होंने मौके पर ₹8000 दिए, लेकिन युवती नहीं मानी फिर युवकों पर 20 हजार रुपए देने का दबाव बनाया. इसके बाद भी एस्कॉर्ट गैंग के सदस्य ब्लैकमेल करने लगे. पीड़ित युवकों ने गोमती नगर थाने में ₹20 हजार की ठगी तथा ब्लैकमेलिंग करने की तहरीर दी है. गोमती नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.



गोमती नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीन युवकों द्वारा ठगी तथा ब्लैकमेलिंग किये जाने की तहरीर दी है. मामला पंजीकृत कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : एस्कॉर्ट सर्विस के बहाने किडनैप करके फिरौती वसूलता था गैंग, दो महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : एस्कॉर्ट सर्विस पोस्टर पर बंगाली अभिनेत्री बृष्टि रॉय ने दर्ज की शिकायत

लखनऊ : राजधानी में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने का है, जहां पर वाराणसी से लखनऊ घूमने आए तीन युवकों को वेबसाइट के जरिए एस्कॉर्ट गैंग ने फंसाते हुए ठगी की. पीड़ितों की तहरीर पर गोमती नगर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले केशव चौरसिया, मोहित अग्रहरि, अभिषेक जायसवाल लखनऊ घूमने आए थे. उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि तीनों गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में रुके थे. खाना खाने के लिए ऑनलाइन रेस्टोरेंट बुकिंग साइड ढूंढते-ढूंढते अचानक एस्कॉर्ट सर्विस पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उधर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए युवकों को एस्कॉर्ट सर्विस के बारे में जानकारी दी गई तथा लगभग एक दर्जन से अधिक लड़कियों की तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुप पर दिखाई गई, जिनमें से दो लड़कियों को पसंद आने पर युवकों ने बुक किया. तय जगह पर एस्कॉर्ट सर्विस के दो गाड़ियों के जरिए दो लड़कियां मौके पर पहुंचीं.

उन्होंने बताया कि लड़कियों को देखते ही युवकों ने कहा कि उन्होंने जो तस्वीर मोबाइल में देखी थी वह यह लड़कियां नहीं हैं. हमें आपकी सर्विस नहीं चाहिए. इस पर एस्कॉर्ट गैंग की युवती ने युवक पर दबाव बनाते हुए कहा कि जो पैसे तय हुए थे, हमको दे दो नहीं तो झूठे रेप के मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी. तीनों युवक धमकी से डर गए और उन्होंने मौके पर ₹8000 दिए, लेकिन युवती नहीं मानी फिर युवकों पर 20 हजार रुपए देने का दबाव बनाया. इसके बाद भी एस्कॉर्ट गैंग के सदस्य ब्लैकमेल करने लगे. पीड़ित युवकों ने गोमती नगर थाने में ₹20 हजार की ठगी तथा ब्लैकमेलिंग करने की तहरीर दी है. गोमती नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.



गोमती नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीन युवकों द्वारा ठगी तथा ब्लैकमेलिंग किये जाने की तहरीर दी है. मामला पंजीकृत कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : एस्कॉर्ट सर्विस के बहाने किडनैप करके फिरौती वसूलता था गैंग, दो महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : एस्कॉर्ट सर्विस पोस्टर पर बंगाली अभिनेत्री बृष्टि रॉय ने दर्ज की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.