ETV Bharat / state

पलामू पुलिस की कार्रवाईः हथियार के साथ घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार, शिकंजे में आया यूपी का ड्रग पैडलर - Palmau Police Action - PALMAU POLICE ACTION

Youths arrested with weapons in Palamu. लोकसभा चुनाव और अपराध नियंत्रण को लेकर पलामू पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दो अलग अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई में पुलिस ने तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं यूपी के एक ड्रग पैडलर को भी शिकंजे में लिया है.

three youths arrested with weapons in Palamu
पलामू में हथियार के साथ तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 10:10 PM IST

पलामूः जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार युवक अख्तर अंसारी, मुमताज अंसारी, विजय कुमार पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के खारोह टोला के रहने वाले हैं. अवैध हथियार रखने के तीनों आरोपियों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस अन्य इलाके में छापेमारी कर रही है.

इस मामले को लेकर चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर तीनों युवको को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ-साथ जिंदा गोली भी बरामद किया है.

चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस अन्य इलाकों में भी छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के पास हथियार कहां से लाया गया है, इसका पता लगाया जा रहा है. तीनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है और मामले में आगे की छानबीन किया जा रहा है.

आधा किलो अफीम के साथ यूपी का ड्रग पैडलर गिरफ्तार

पलामू के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा किलो अफीम के साथ तीन ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स के पास से पुलिस ने 27 हजार 570 नकद भी बरामद किए हैं. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला के मिर्जापुर के अनिल राजपूत भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में पांकी थाना क्षेत्र के संजय यादव का भी नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें- रांची में दो युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनवाकर रखते थे अवैध हथियार, करते थे सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी - Ranchi Police Action

इसे भी पढ़ें- रांची से पकड़ा गया महाठग दीपक श्रीवास्तव, सरकारी अधिकारी बनकर लोगों से की करोड़ों की ठगी - Thug Deepak Srivastava Arrested

इसे भी पढ़ें- नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः नौ तस्कर हुए जिला बदर, गुंडा पंजी में जोड़े गये 37 नाम - Police action against drugs

पलामूः जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार युवक अख्तर अंसारी, मुमताज अंसारी, विजय कुमार पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के खारोह टोला के रहने वाले हैं. अवैध हथियार रखने के तीनों आरोपियों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस अन्य इलाके में छापेमारी कर रही है.

इस मामले को लेकर चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर तीनों युवको को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ-साथ जिंदा गोली भी बरामद किया है.

चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस अन्य इलाकों में भी छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के पास हथियार कहां से लाया गया है, इसका पता लगाया जा रहा है. तीनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है और मामले में आगे की छानबीन किया जा रहा है.

आधा किलो अफीम के साथ यूपी का ड्रग पैडलर गिरफ्तार

पलामू के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा किलो अफीम के साथ तीन ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स के पास से पुलिस ने 27 हजार 570 नकद भी बरामद किए हैं. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला के मिर्जापुर के अनिल राजपूत भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में पांकी थाना क्षेत्र के संजय यादव का भी नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें- रांची में दो युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनवाकर रखते थे अवैध हथियार, करते थे सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी - Ranchi Police Action

इसे भी पढ़ें- रांची से पकड़ा गया महाठग दीपक श्रीवास्तव, सरकारी अधिकारी बनकर लोगों से की करोड़ों की ठगी - Thug Deepak Srivastava Arrested

इसे भी पढ़ें- नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः नौ तस्कर हुए जिला बदर, गुंडा पंजी में जोड़े गये 37 नाम - Police action against drugs

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.