पलामूः जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार युवक अख्तर अंसारी, मुमताज अंसारी, विजय कुमार पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के खारोह टोला के रहने वाले हैं. अवैध हथियार रखने के तीनों आरोपियों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस अन्य इलाके में छापेमारी कर रही है.
इस मामले को लेकर चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर तीनों युवको को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ-साथ जिंदा गोली भी बरामद किया है.
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस अन्य इलाकों में भी छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के पास हथियार कहां से लाया गया है, इसका पता लगाया जा रहा है. तीनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है और मामले में आगे की छानबीन किया जा रहा है.
आधा किलो अफीम के साथ यूपी का ड्रग पैडलर गिरफ्तार
पलामू के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा किलो अफीम के साथ तीन ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स के पास से पुलिस ने 27 हजार 570 नकद भी बरामद किए हैं. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला के मिर्जापुर के अनिल राजपूत भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में पांकी थाना क्षेत्र के संजय यादव का भी नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें- रांची से पकड़ा गया महाठग दीपक श्रीवास्तव, सरकारी अधिकारी बनकर लोगों से की करोड़ों की ठगी - Thug Deepak Srivastava Arrested
इसे भी पढ़ें- नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः नौ तस्कर हुए जिला बदर, गुंडा पंजी में जोड़े गये 37 नाम - Police action against drugs