ETV Bharat / state

कर्ज के पैसे लौटाने में देरी होने पर युवती समेत तीन पर हमला, सोए अवस्था में किया चाकू से वार - Attacked With Knife In Gopalganj - ATTACKED WITH KNIFE IN GOPALGANJ

Attacked With Knife In Gopalganj: गोपालगंज में युवती समेत तीन लोगों पर सोए अवस्था में चाकू से हमला किया गया. जिसके बाद सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, आरोपी मौके से फरार है. बताया जा रहा कि कर्ज के पैसे लौटाने में देरी होने पर यह हमला किया गया था.

Attacked With Knife In Gopalganj
कर्ज के पैसे लौटाने में देरी होने पर युवती समेत तीन पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 12:19 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां देर रात आरोपी ने सोए अवस्था में युवती समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

जादोपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ गांव स्थित झोपड़ीनुमा घर में सो रही युवती समेत दो महिला पर नामजद बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे तीनों बुरी तरह जख्मी हो गई. घटना के बाद तीनों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों के देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है. जख्मियों में हीरापाकड़ गांव निवासी पवन कुमार सिंह की पत्नी इंद्रावती देवी, बेटी रितु कुमारी और सलोनी देवी शामिल है.

25 हजार रुपए का था कर्ज: दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जा रहा कि जख्मी महिला इंद्रावती देवी की 6 बेटी है. पांच बेटी की शादी हो चुकी है. वहीं, पिछले साल इंद्रावती ने अपनी एक और बेटी सलोनी की शादी के लिए अपनी बड़ी बेटी के ससुर और आरोपी किशोर सिंह से 25 हजार रुपए कर्ज लिया था. आरोपी अक्सर कर्ज के पैसे लौटाने के लिए दबाव डालता था. जिसको लेकर महिला कुछ और समय की मांग करती थी. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा था.

बीच-बचाव करने आई बेटी पर भी हमला: ऐसे में गुरुवार रात जब इंद्रावती और अपनी दो बेटी के साथ झोपड़ीनुमा घर में खाना खाकर सो गई थी. तभी मौके का फायदा उठाकर आरोप घर में घुसा और सोए अवस्था में इंद्रावती पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. वहीं, घर में मौजूद बेटी रितु कुमारी नींद से जग गई और बीच बचाव करने के लिए आ गई. इस दौरान आरोपी ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं, 10 दिन पूर्व ऑपरेशन द्वारा बच्ची को जन्म देने वाली दूसरी बेटी सलोनी देवी भी बीच बचाव करने लगी तब आरोपी ने उसे भी चाकू मार दिया.

आरोपी मौके से फरार: वहीं, आरोपी 10 दिन की मासूम बच्ची को भी चाकू मारना चाहता था, लेकिन हो हंगामा सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से देर रात सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है.

"तीन लोगों को चाकू लगी है. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी के फरदबयान के आधार पर मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है." - जादोपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- रंग लगाने से किया मना, नहीं माना तो गोद दिया चाकू, बेगूसराय में होली पर बवाल - Stabbing In Begusarai

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां देर रात आरोपी ने सोए अवस्था में युवती समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

जादोपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ गांव स्थित झोपड़ीनुमा घर में सो रही युवती समेत दो महिला पर नामजद बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे तीनों बुरी तरह जख्मी हो गई. घटना के बाद तीनों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों के देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है. जख्मियों में हीरापाकड़ गांव निवासी पवन कुमार सिंह की पत्नी इंद्रावती देवी, बेटी रितु कुमारी और सलोनी देवी शामिल है.

25 हजार रुपए का था कर्ज: दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जा रहा कि जख्मी महिला इंद्रावती देवी की 6 बेटी है. पांच बेटी की शादी हो चुकी है. वहीं, पिछले साल इंद्रावती ने अपनी एक और बेटी सलोनी की शादी के लिए अपनी बड़ी बेटी के ससुर और आरोपी किशोर सिंह से 25 हजार रुपए कर्ज लिया था. आरोपी अक्सर कर्ज के पैसे लौटाने के लिए दबाव डालता था. जिसको लेकर महिला कुछ और समय की मांग करती थी. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा था.

बीच-बचाव करने आई बेटी पर भी हमला: ऐसे में गुरुवार रात जब इंद्रावती और अपनी दो बेटी के साथ झोपड़ीनुमा घर में खाना खाकर सो गई थी. तभी मौके का फायदा उठाकर आरोप घर में घुसा और सोए अवस्था में इंद्रावती पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. वहीं, घर में मौजूद बेटी रितु कुमारी नींद से जग गई और बीच बचाव करने के लिए आ गई. इस दौरान आरोपी ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं, 10 दिन पूर्व ऑपरेशन द्वारा बच्ची को जन्म देने वाली दूसरी बेटी सलोनी देवी भी बीच बचाव करने लगी तब आरोपी ने उसे भी चाकू मार दिया.

आरोपी मौके से फरार: वहीं, आरोपी 10 दिन की मासूम बच्ची को भी चाकू मारना चाहता था, लेकिन हो हंगामा सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से देर रात सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है.

"तीन लोगों को चाकू लगी है. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी के फरदबयान के आधार पर मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है." - जादोपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- रंग लगाने से किया मना, नहीं माना तो गोद दिया चाकू, बेगूसराय में होली पर बवाल - Stabbing In Begusarai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.