ETV Bharat / state

रांची रेलवे स्टेशन के पास से नवजात की चोरी मामले का खुलासा, तीन महिलाएं गिरफ्तार - Child theft in Ranchi - CHILD THEFT IN RANCHI

Child theft in Ranchi. रांची रेलवे स्टेशन के बाहर से नवजात की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.

Child theft in Ranchi
गिरफ्तार महिलाओं के साथ रांची एसएसपी और अन्य पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 27, 2024, 9:33 AM IST

रांची: रांची रेलवे स्टेशन के बाहर सीढ़ी के नीचे से 6 माह के नवजात की हुई चोरी कांड का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है. 24 जुलाई को नवजात की चोरी हुई थी. उसी दिन चुटिया थाना में कांड संख्या 160/2024 दर्ज हुआ था. इस मामले में सिटी एसपी ने टाउन डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा टेक्निकल सपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए धुर्वा थाना क्षेत्र से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

इस मामले में पहले पिंकी देवी नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया गया. पिंकी देवी की निशानदेही पर बच्चे की सौदेबाजी के लिए इस रैकेट में शामिल पूनम देवी और सीमा देवी नाम की महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी है. पिंकी देवी ने पूछताछ में बताया कि पूनम देवी और सीमा देवी को डेढ़ लाख रुपए में बच्चों को बेचने के लिए पूरी योजना तैयार हो गई थी. 25 जुलाई को बच्चे को हैंड ओवर करना था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.

पूछताछ में पता चला कि पूनम देवी और सीमा देवी नवजात को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की तैयारी में थी. पिंकी देवी की पहचान ओरमांझी थाना क्षेत्र के हैदर नगर इरबा निवासी के रूप में हुई है. पूनम देवी धुर्वा गोल चक्कर के पास रहती है. जबकि सीमा देवी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के चापु टोली के पास रहती है. वह मूल रूप से सिमडेगा की रहने वाली है. नवजात की चोरी में शामिल तीनों महिलाओं के पास से मोबाइल बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें:

रांची: रांची रेलवे स्टेशन के बाहर सीढ़ी के नीचे से 6 माह के नवजात की हुई चोरी कांड का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है. 24 जुलाई को नवजात की चोरी हुई थी. उसी दिन चुटिया थाना में कांड संख्या 160/2024 दर्ज हुआ था. इस मामले में सिटी एसपी ने टाउन डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा टेक्निकल सपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए धुर्वा थाना क्षेत्र से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

इस मामले में पहले पिंकी देवी नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया गया. पिंकी देवी की निशानदेही पर बच्चे की सौदेबाजी के लिए इस रैकेट में शामिल पूनम देवी और सीमा देवी नाम की महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी है. पिंकी देवी ने पूछताछ में बताया कि पूनम देवी और सीमा देवी को डेढ़ लाख रुपए में बच्चों को बेचने के लिए पूरी योजना तैयार हो गई थी. 25 जुलाई को बच्चे को हैंड ओवर करना था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.

पूछताछ में पता चला कि पूनम देवी और सीमा देवी नवजात को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की तैयारी में थी. पिंकी देवी की पहचान ओरमांझी थाना क्षेत्र के हैदर नगर इरबा निवासी के रूप में हुई है. पूनम देवी धुर्वा गोल चक्कर के पास रहती है. जबकि सीमा देवी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के चापु टोली के पास रहती है. वह मूल रूप से सिमडेगा की रहने वाली है. नवजात की चोरी में शामिल तीनों महिलाओं के पास से मोबाइल बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें:

बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई का मामलाः घायल युवक के करीबी रिश्तेदार ने रचा था षड्यंत्र, आठ गिरफ्तार - Child Theft IN DUMKA

रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा सकुशल बरामद, गिरोह का एक सदस्य भी गिरफ्तार - Stolen child recovered

रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुए बच्चे को ओडिशा से किया गया बरामद, जानिए पुलिस कैसे किया गिरोह का भंडाफोड़ - Child stolen from Ranchi railway

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.