ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जमकर बरसे मेघ, एक सप्ताह में सामान्य से तीन गुना अधिक हुई बारिश - Heavy rain in Uttarakhand

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 5:14 PM IST

Heavy rain in Uttarakhand उत्तराखंड में लोगों को अभी भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि आने वाले एक सप्ताह तक सामान्य के आसपास बारिश की एक्टिविटी के आसार हैं. साथ ही प्रदेश के कई स्थानों पर अभी तक सामान्य से तीन गुना अधिक वर्षा दर्ज की गई है.

Heavy rain in Uttarakhand
उत्तराखंड में जमकर बरसे मेघ (photo- ETV Bharat)
उत्तराखंड में जमकर बरसे मेघ (video-ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड के अनेक क्षेत्रों में एक सप्ताह में सामान्य से तीन गुना अधिक वर्षा हुई है. उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिले में अत्यधिक वर्षा मिली है. इसके अलावा चंपावत, उत्तरकाशी, नैनीताल और देहरादून के कुछ स्थानों में भारी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज दौर की बारिश होने का अनुमान है.

कुमाऊं रीजन में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना: मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले दिनों में पर्वतीय जिला विशेषकर कुमाऊं रीजन के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं आगामी दिनों में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले के कई स्थानों में आइसोलेटेड हेवी रेन का अनुमान है. इसी तरह 7 और 8 अगस्त को बागेश्वर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज दौर की बारिश के आसार हैं. फिलहाल अभी बारिश से प्रदेशवासियों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

केदार घाटी में बारिश से भारी नुकसान:विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने के भी आसार हैं. ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रहने की हिदायत भी दी गई है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व केदार घाटी में भारी बारिश ने कहर बरपाया था, जिससे भीमबली के पास भारी मलबा आने से रास्ता बह गया था, जबकि सोनप्रयाग में भी भूस्खलन से खासा नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड में जमकर बरसे मेघ (video-ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड के अनेक क्षेत्रों में एक सप्ताह में सामान्य से तीन गुना अधिक वर्षा हुई है. उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिले में अत्यधिक वर्षा मिली है. इसके अलावा चंपावत, उत्तरकाशी, नैनीताल और देहरादून के कुछ स्थानों में भारी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज दौर की बारिश होने का अनुमान है.

कुमाऊं रीजन में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना: मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले दिनों में पर्वतीय जिला विशेषकर कुमाऊं रीजन के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं आगामी दिनों में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले के कई स्थानों में आइसोलेटेड हेवी रेन का अनुमान है. इसी तरह 7 और 8 अगस्त को बागेश्वर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज दौर की बारिश के आसार हैं. फिलहाल अभी बारिश से प्रदेशवासियों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

केदार घाटी में बारिश से भारी नुकसान:विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने के भी आसार हैं. ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रहने की हिदायत भी दी गई है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व केदार घाटी में भारी बारिश ने कहर बरपाया था, जिससे भीमबली के पास भारी मलबा आने से रास्ता बह गया था, जबकि सोनप्रयाग में भी भूस्खलन से खासा नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.