ETV Bharat / state

अब पेट शॉप-क्लीनिक पर होगी कड़ी कार्रवाई; लखनऊ में पाए गए 3 हजार अवैध प्रतिष्ठान - Action on Pet Shops Clinics

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 5:00 PM IST

नगर निगम के सदन में पेट शॉप और क्लीनिक को भी लाइसेंस के दायरे में लाने को लेकर फैसला हुआ था. फैसले पर मुहर लगते ही निगम के पशु कल्याण विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है. यह सर्वे निगम के सभी 8 जोन में चलाया जा रहा है. जिन पेट क्लीनिक और शॉप संचालक के पास लाइसेंस नहीं है, उन्हे उसके दायरे में लाया जाएगा.

Etv Bharat
अब पेट शॉप-क्लीनिक पर होगी कड़ी कार्रवाई. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धड़ल्ले से चल रहे बिना लाइसेंस के पेट क्लीनिक और शॉप पर जल्द ही नगर निगम कार्रवाई करेगा. नगर निगम शहर भर में सर्वे कराकर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे पेट क्लीनिक और शॉप की लिस्ट बना रहा है. शहर में करीब तीन हजार पेट शॉप और क्लीनिक ऐसी हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है. सदन में इसको लेकर लिए गए फैसले के बाद अब नो लाइसेंस संबंधी नोटिफिकेशन जारी होते ही सभी से लाइसेंस शुल्क जमा करवाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

बीते दिनों नगर निगम के सदन में पेट शॉप और क्लीनिक को भी लाइसेंस के दायरे में लाने को लेकर फैसला हुआ था. फैसले पर मुहर लगते ही निगम के पशु कल्याण विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है. यह सर्वे निगम के सभी 8 जोन में चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिन पेट क्लीनिक और शॉप संचालक के पास लाइसेंस नहीं है, उन्हे उसके दायरे में लाया जाएगा.

पशु कल्याण अधिकारी नगर निगम के डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हमारी टीम पेट क्लीनिक व शॉप संचालकों को लाइसेंस बनवाने के लिए जागरूक भी करेगी. हमारा प्रयास यही रहेगा कि जल्द से जल्द सभी पेट क्लीनिक और शॉप लाइसेंस के दायरे में आ जाएं. यदि उसके बाद भी कोई लाइसेंस नहीं बनवाता है तो सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः 69 हजार शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का कड़ा फैसला; हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, अब नहीं बनेगी नई मेरिट लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धड़ल्ले से चल रहे बिना लाइसेंस के पेट क्लीनिक और शॉप पर जल्द ही नगर निगम कार्रवाई करेगा. नगर निगम शहर भर में सर्वे कराकर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे पेट क्लीनिक और शॉप की लिस्ट बना रहा है. शहर में करीब तीन हजार पेट शॉप और क्लीनिक ऐसी हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है. सदन में इसको लेकर लिए गए फैसले के बाद अब नो लाइसेंस संबंधी नोटिफिकेशन जारी होते ही सभी से लाइसेंस शुल्क जमा करवाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

बीते दिनों नगर निगम के सदन में पेट शॉप और क्लीनिक को भी लाइसेंस के दायरे में लाने को लेकर फैसला हुआ था. फैसले पर मुहर लगते ही निगम के पशु कल्याण विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है. यह सर्वे निगम के सभी 8 जोन में चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिन पेट क्लीनिक और शॉप संचालक के पास लाइसेंस नहीं है, उन्हे उसके दायरे में लाया जाएगा.

पशु कल्याण अधिकारी नगर निगम के डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हमारी टीम पेट क्लीनिक व शॉप संचालकों को लाइसेंस बनवाने के लिए जागरूक भी करेगी. हमारा प्रयास यही रहेगा कि जल्द से जल्द सभी पेट क्लीनिक और शॉप लाइसेंस के दायरे में आ जाएं. यदि उसके बाद भी कोई लाइसेंस नहीं बनवाता है तो सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः 69 हजार शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का कड़ा फैसला; हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, अब नहीं बनेगी नई मेरिट लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.