ETV Bharat / state

दानापुर, दरभंगा, बीकानेर, हावड़ा समेत अन्‍य शहरों के लिए चलेंगी 3 समर स्‍पेशल ट्रेन, शेड्यूल देखकर कराएं बुक - Summer Special Train

Summer Train For Railway Passengers: पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने गर्मियों में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई शहरों के लिए तीन समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रेलवे की यात्रियों से अपील है कि स्‍पेशल ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अपने गतंव्‍य के लिए अभी से टिकट बुक करा लें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 10:38 PM IST

पटना: इन दिनों गर्मियों की छुट्टी का इंतजार कर रहे है. छुट्टी शुरू होते ही लोग बड़ी संख्या में घूमने निकलते हैं. ऐसे यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए दानापुर और दरभंगा से बीकानेर, हावड़ा से अजमेर के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.

दानापुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 02381 ,02382 दानापुर-बीकानेर-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज- टुंडला-आगरा फोर्ट के रास्ते) - गाड़ी संख्या 02381 दानापुर-बीकानेर स्पेशल 17 अप्रैल एवं 24 अप्रैल बुधवार को दानापुर से 21.45 बजे खुलकर गुरुवार को 16.50 बजे जयपुर रुकते हुए शुक्रवार को 02.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

बीकानेर-दानापुर स्पेशल ट्रेन: वापसी में गाड़ी सं. 02382 बीकानेर-दानापुर स्पेशल 20 अप्रैल एवं 27 अप्रैल शनिवार को बीकानेर से 15.15 बजे खुलकर 23.05 बजे जयपुर रूकते हुए रविवार को 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी.इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे.

बीकानेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 04707 ,04708 बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल (रक्सौल-गोरखपुर- दिल्ली के रास्ते)- गाड़ी सं. 04707 बीकानेर-दरभंगा स्पेशल 14 अप्रैल एवं 21 अप्रैल रविवार को बीकानेर से 12.15 बजे खुलकर 19.30 बजे दिल्ली रुकते हुए सोमवार को 20.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

दरभंगा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन: वापसी में गाड़ी संख्या 04708 दरभंगा-बीकानेर स्पेशल 15 अप्रैल एवं 22 अप्रैल सोमवार को दरभंगा से 23.30 बजे खुलकर मंगलवार को 21.55 बजे दिल्ली रूकते हुए बुधवार को 08.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

अजमेर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 09609 ,09610 मदार जं.-हावड़ा-मदार जं.(अजमेर) स्पेशल (जयपुर-टुंडला- डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते) - गाड़ी सं. 09609 मदार जं.-हावड़ा स्पेशल 14 अप्रैल एवं 21 अप्रैल रविवार को मदार जं. से 08.30 बजे खुलकर 10.45 बजे जयपुर रूकते हुए सोमवार को 05.00 बजे डीडीयू, 12.30 बजे धनबाद रुकते हुए 18.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

हावड़ा-अजमेर स्पेशल ट्रेन: वापसी में, गाड़ी संख्या 09610 हावड़ा-मदार जं. स्पेशल 16 अप्रैल एवं 23 अप्रैल मंगलवार को हावड़ा से 15.00 बजे खुलकर बुधवार को 05.10 बजे डीडीयू रूकते हुए 21.55 बजे मदार जं.(अजमेर) पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें

रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान, रक्सौल से हावड़ा एवं कोलकाता से जयनगर तक होगा परिचालन - Summer Special Train

Summer Special Train: रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पटना: इन दिनों गर्मियों की छुट्टी का इंतजार कर रहे है. छुट्टी शुरू होते ही लोग बड़ी संख्या में घूमने निकलते हैं. ऐसे यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए दानापुर और दरभंगा से बीकानेर, हावड़ा से अजमेर के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.

दानापुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 02381 ,02382 दानापुर-बीकानेर-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज- टुंडला-आगरा फोर्ट के रास्ते) - गाड़ी संख्या 02381 दानापुर-बीकानेर स्पेशल 17 अप्रैल एवं 24 अप्रैल बुधवार को दानापुर से 21.45 बजे खुलकर गुरुवार को 16.50 बजे जयपुर रुकते हुए शुक्रवार को 02.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

बीकानेर-दानापुर स्पेशल ट्रेन: वापसी में गाड़ी सं. 02382 बीकानेर-दानापुर स्पेशल 20 अप्रैल एवं 27 अप्रैल शनिवार को बीकानेर से 15.15 बजे खुलकर 23.05 बजे जयपुर रूकते हुए रविवार को 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी.इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे.

बीकानेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 04707 ,04708 बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल (रक्सौल-गोरखपुर- दिल्ली के रास्ते)- गाड़ी सं. 04707 बीकानेर-दरभंगा स्पेशल 14 अप्रैल एवं 21 अप्रैल रविवार को बीकानेर से 12.15 बजे खुलकर 19.30 बजे दिल्ली रुकते हुए सोमवार को 20.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

दरभंगा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन: वापसी में गाड़ी संख्या 04708 दरभंगा-बीकानेर स्पेशल 15 अप्रैल एवं 22 अप्रैल सोमवार को दरभंगा से 23.30 बजे खुलकर मंगलवार को 21.55 बजे दिल्ली रूकते हुए बुधवार को 08.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

अजमेर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 09609 ,09610 मदार जं.-हावड़ा-मदार जं.(अजमेर) स्पेशल (जयपुर-टुंडला- डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते) - गाड़ी सं. 09609 मदार जं.-हावड़ा स्पेशल 14 अप्रैल एवं 21 अप्रैल रविवार को मदार जं. से 08.30 बजे खुलकर 10.45 बजे जयपुर रूकते हुए सोमवार को 05.00 बजे डीडीयू, 12.30 बजे धनबाद रुकते हुए 18.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

हावड़ा-अजमेर स्पेशल ट्रेन: वापसी में, गाड़ी संख्या 09610 हावड़ा-मदार जं. स्पेशल 16 अप्रैल एवं 23 अप्रैल मंगलवार को हावड़ा से 15.00 बजे खुलकर बुधवार को 05.10 बजे डीडीयू रूकते हुए 21.55 बजे मदार जं.(अजमेर) पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें

रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान, रक्सौल से हावड़ा एवं कोलकाता से जयनगर तक होगा परिचालन - Summer Special Train

Summer Special Train: रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.