ETV Bharat / state

मोतिहारी में 40 करोड़ के चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मलेशिया तक जुड़े हैं तार! - hashish smuggler arrest in motihari - HASHISH SMUGGLER ARREST IN MOTIHARI

hashish smuggler arrest in motihari मोतिहारी में पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 80 किलोग्राम चरस और एक किलोग्राम गांजा बरामद किया. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गयी है. पढ़ें, विस्तार से.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 10:50 PM IST

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तस्करों के पास से पुलिस ने 80 किलोग्राम चरस और एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर उनके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

तीन तस्कर गिरफ्तार
तीन तस्कर गिरफ्तार

कैसे पकड़े गये तस्करः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार वाहन जांच के दौरान दो तस्करों को तीस किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर सुगौली थाना क्षेत्र के छोटा बंगरा गांव से एक और तस्कर को 50 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

जांच में पकड़ा गया तस्करः एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सदर एएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई. पुलिस टीम ने निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप वाहन जांच शुरु की. दो बाइक पर सवार दो लोगों को रोक कर जांच की गयी तो उनके पास से 15-15 किलोग्राम चरस बरामद हुआ. दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर छोटा बंगरा गांव में राजकिशोर सिंह के घर में छापेमारी की गई, जहां से 50 किलो चरस और एक किलो गांजा बरामद किया गया.

तीन तस्कर गिरफ्तार
तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस कर रही जांच: गिरफ्तार तस्करों में बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला आलम मियां और ओम प्रकाश राम के अलावा सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला राजकिशोर सिंह शामिल है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार ये तस्कर देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा देश के बाहर मलेशिया तक विभिन्न चैनलों के माध्यम से मादक पदार्थों का सप्लाई करते थे. इस सिंडिकेट में शामिल अन्य तस्करों के पहचान का भी प्रयास पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, भारत-नेपाल सीमा पर SSB की कार्रवाई

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में पताही बीईओ घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने रंगे हाथों दबोचा

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तस्करों के पास से पुलिस ने 80 किलोग्राम चरस और एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर उनके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

तीन तस्कर गिरफ्तार
तीन तस्कर गिरफ्तार

कैसे पकड़े गये तस्करः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार वाहन जांच के दौरान दो तस्करों को तीस किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर सुगौली थाना क्षेत्र के छोटा बंगरा गांव से एक और तस्कर को 50 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

जांच में पकड़ा गया तस्करः एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सदर एएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई. पुलिस टीम ने निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप वाहन जांच शुरु की. दो बाइक पर सवार दो लोगों को रोक कर जांच की गयी तो उनके पास से 15-15 किलोग्राम चरस बरामद हुआ. दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर छोटा बंगरा गांव में राजकिशोर सिंह के घर में छापेमारी की गई, जहां से 50 किलो चरस और एक किलो गांजा बरामद किया गया.

तीन तस्कर गिरफ्तार
तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस कर रही जांच: गिरफ्तार तस्करों में बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला आलम मियां और ओम प्रकाश राम के अलावा सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला राजकिशोर सिंह शामिल है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार ये तस्कर देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा देश के बाहर मलेशिया तक विभिन्न चैनलों के माध्यम से मादक पदार्थों का सप्लाई करते थे. इस सिंडिकेट में शामिल अन्य तस्करों के पहचान का भी प्रयास पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, भारत-नेपाल सीमा पर SSB की कार्रवाई

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में पताही बीईओ घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने रंगे हाथों दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.