ETV Bharat / state

रामगढ़ में थाना में मौत पर एसपी ने की कार्रवाई, दो एएसआई और थाना के मुंशी को किया सस्पेंड

Action in case of death in custody in Ramgarh. रामगढ़ में हाजत में मौत के मामले में कार्रवाई हुई है. इसमें तीन पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड किये गये हैं. जिसमें दो एएसआई और एक रामगढ़ थाना के मुंशी हैं. ये घटना 22 फरवरी 2024 की है.

Three police officers suspended in case of death in custody in Ramgarh
रामगढ़ में हाजत में मौत के मामले में कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 8:09 PM IST

रामगढ़ः 22 फरवरी को रामगढ़ में हाजत में मौत के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है. जिसमें तीन पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड किये गये हैं. इनमें से दो एएसआई और एक थाना के मुंशी हैं. इसके अलावा इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है.

इस मामले को लेकर काफी बवाल होने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे. साथ ही साथ प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और 50 घंटे के बाद हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा परिजनों से शनिवार को मुलाकात कर उन्हें ढांढस बढ़ाया और न्याय करने की मांग की. इसके बाद अंचल अधिकारी ने नियम अनुसार उनकी 6 मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आश्वासन दिया.

अब इस पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने भी बड़ी कार्रवाई की है, उन्होंने दो एएसआई और रामगढ़ थाना के मुंशी को सस्पेंड कर दिया. जिनमें युवक को पकड़ कर थाना लाने वाले एएसआई संजय कुमार सिंह, गुरुवार को थाना में ड्यूटी ओडी पदाधिकारी उदय यादव और थाना के मुंशी शामिल है. इसके साथ ही इस कांड की जांच अब सीआईडी कर रही है और मामले की न्यायिक जांच सीजीएम अपने स्तर कराएंगे.

दरअसल गुरुवार सुबह 10:00 बजे मिलोनी क्लब के रहने वाले 18 वर्षीय अनिकेत कुमार ने रामगढ़ थाना हाजत में खिड़की के सहारे कंबल से बंधा मिला. इसके बाद आननफानन में पुलिसकर्मियों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने अनिकेत को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. अनिकेत के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग डेथ की पुष्टि हुई है. बुधवार की रात को चेंबर भवन में चोरी के आरोप में रामगढ़ थाना की पुलिस ने अनिकेत कुमार को पकड़कर थाना ले गयी थी.

रामगढ़ः 22 फरवरी को रामगढ़ में हाजत में मौत के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है. जिसमें तीन पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड किये गये हैं. इनमें से दो एएसआई और एक थाना के मुंशी हैं. इसके अलावा इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है.

इस मामले को लेकर काफी बवाल होने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे. साथ ही साथ प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और 50 घंटे के बाद हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा परिजनों से शनिवार को मुलाकात कर उन्हें ढांढस बढ़ाया और न्याय करने की मांग की. इसके बाद अंचल अधिकारी ने नियम अनुसार उनकी 6 मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आश्वासन दिया.

अब इस पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने भी बड़ी कार्रवाई की है, उन्होंने दो एएसआई और रामगढ़ थाना के मुंशी को सस्पेंड कर दिया. जिनमें युवक को पकड़ कर थाना लाने वाले एएसआई संजय कुमार सिंह, गुरुवार को थाना में ड्यूटी ओडी पदाधिकारी उदय यादव और थाना के मुंशी शामिल है. इसके साथ ही इस कांड की जांच अब सीआईडी कर रही है और मामले की न्यायिक जांच सीजीएम अपने स्तर कराएंगे.

दरअसल गुरुवार सुबह 10:00 बजे मिलोनी क्लब के रहने वाले 18 वर्षीय अनिकेत कुमार ने रामगढ़ थाना हाजत में खिड़की के सहारे कंबल से बंधा मिला. इसके बाद आननफानन में पुलिसकर्मियों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने अनिकेत को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. अनिकेत के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग डेथ की पुष्टि हुई है. बुधवार की रात को चेंबर भवन में चोरी के आरोप में रामगढ़ थाना की पुलिस ने अनिकेत कुमार को पकड़कर थाना ले गयी थी.

इसे भी पढ़ें- 50 घंटे बाद पोस्टमार्टम हाउस से शव ले गए परिजन, हाजत में हुई थी युवक की मौत, सांसद ने न्याय और मुआवजे की मांग की

इसे भी पढे़ं- पुलिस हाजत में युवक की आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, अमर बाउरी और गिरिडीह सांसद ने परिजनों से की मुलाकात, सरकार पर साधा निशाना

इसे भी पढ़ें- पुलिस हाजत में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.