रांची: पीएलएफआई उग्रवादी भी अब बाइक चोरी गिरोह चला रहे हैं. पहले महंगी बाइक को चोरी करते हैं, फिर उसे कम कीमत में बेच देते हैं. इसके साथ-साथ चोरी की बाइक से उग्रवादी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. इसका खुलासा रांची पुलिस ने किया है.
रांची पुलिस ने बाइक चोरी मामले में सफलता हासिल की है. चान्हो थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी सुनील कुमार साहू और उसके सहयोगी अंकित विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के ठिकाने पर से चोरी के 6 बाइक बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, पीएलएफआई उग्रवादी सुनील कुमार साहू के खिलाफ पहले से 8 मामले दर्ज हैं, जो कृष्णा यादव के लिए काम करता था. इसके खिलाफ कुडू थाना क्षेत्र में पीएलएफआई से जुड़े दो मामले दर्ज है. साथ ही चोरी, छिनतई और लूट की आपराधिक वारदातों को भी यह अंजाम देता था. इसके साथी अंकित विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ खलारी, मैकलुस्कीगंज और चान्हो थाना में केस दर्ज है.
वहीं, दूसरी ओर रांची के नगड़ी से गुमला जिला के फरार पीएलएफआई नक्सली अर्जुन सिंह उर्फ नेपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. इसके खिलाफ गुमला जिला में 9 मामले दर्ज है और इन सभी मामलों में नक्सली अर्जुन सिंह फरार चल रहा था. इस आरोपी को रांची पुलिस ने गुमला पुलिस को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, नक्सलियों पर रहेगी खास नजर
ये भी पढ़ें: नक्सलियों का आपराधिक चेहरा! पुलिस के रडार पर 317 चेहरे, सर्च ऑपरेशन जारी