नालंदा : बिहार के नालंदा में बदमाशों ने 3 लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. कहासुनी हुई तो पीड़ित परिवार के घर आरोपी पूछताछ करने गया उतने में ही बदमाशों ने घर पर पहुंचे लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
नालंदा में गोलीबारी : इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां से डॉक्टर ने तीनों का प्राथमिक तौर पर इलाज कर पटना रेफर कर दिया. घायलों में शिव कुमार (45 वर्ष), मुन्ना कुमार (30 वर्ष), रुपेश कुमार (28 वर्ष) हैं.
तीन लोगों को लगी गोली : घटना के संबंध में पीड़ित के पुत्र बिट्टू कुमार ने बताया कि जलालपुर मोड़ के पास फोर व्हीलर को मोड रहे थे, तभी अचानक बिना गाड़ी टच हुए पिता-पुत्र गाली गलौज करने लगे. जब पिता जी उस युवक के गांव पूछताक्ष करने गए तो उन लोगों ने 4-5 लोगों के साथ मिलकर गोली मार दिया. जिससे तीनों किसी तरह वहां से बचकर भाग गये और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.
पटना के हायर सेंटर में इलाज जारी : डॉक्टर ने तीनों घायलों की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफ़र कर दिया. जिसमें एक युवक की हालात नाज़ुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही चिकसौरा थानाध्यक्ष बब्बन कुमार एवं पुलिस निरीक्षक राम शंकर प्रसाद सिंह अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्थिति के बारे में जानकारी ली.
''सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. स्थिति सामान्य बनी हुई है.''- राम शंकर प्रसाद सिंह, पुलिस निरीक्षक, हिलसा, नालंदा
ये भी पढ़ें-
- सीतामढ़ी में सो रहे चाचा-भतीजी को गोलियों से भूना, लड़की की मौत, 6 राउंड गोलीबारी से दहशत - Sitamarhi Firingh
- 'तेरी बकरी ने मेरी फसल बर्बाद कर दी' बांका में मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - Murder In Banka
- पटना में अपराधी बेखौफ! घर में घुसकर शख्स को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing In Patna