गया: बिहार के गया में सड़क हादसे में औरंगाबाद के तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे. इसमें एक अनूप कुमार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बताए जाते हैं. जानकारी के अनुसार यह सभी कोलकाता से लौट रहे थे. झारखंड क्रॉस करने के बाद गया जिले के आमस थाना क्षेत्र से उनकी कार गुजर रही थी. इसी क्रम में गया के आमस थाना क्षेत्र के शिहुली गांव के पास नेशनल हाईवे 2 पर खड़ी ट्रक में कार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी.
गया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा: यह हादसा गया जिले के आमस थाना अंतर्गत शिहुली गांव के पास नेशनल हाईवे 2 पर हुआ है. जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के रहने वाले लोग एक कार से कोलकाता से झारखंड और फिर गया होते हुए औरंगाबाद को लौट रहे थे. इसी क्रम में शिहुली गांव के पास खड़े ट्रक में कार ने पीछे से ठोकर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में कार सवार तीन लोगों की की मौत हो गई.
औरंगाबाद के रहने वाले तीनों मृतक: तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में सेवानिवृत्ति एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके पुत्र अनूप कुमार घोसता गांव निवासी और कुटुंबा थाना के चितावन बीघा गांव निवासी रामप्रवेश पांडे के पुत्र दयानिधि पांडे उर्फ भोला के रूप में की गई है. अनूप कुमार उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एसोसिएटेड प्रोफेसर के पद पर थे.
पिता-पुत्र की मौत से मचा चित्कार: वहीं, पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गया जिले के डोभी से औरंगाबाद की ओर जा रहे थे. कार अनियंत्रित होकर जीटी रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भीषण तरीके से जा टकराई. कार का हिस्सा ट्रक के अंदर समा गया, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. तुरंत इस घटना की जानकारी आमस थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.
"शिहुली गांव के पास हुए सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद कार में लगी सेफ्टी बैलून भी फटी, लेकिन उनकी जान नहीं बचा सकी. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है."- इंद्रजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आमस थाना
ये भी पढ़ें: