ETV Bharat / state

गिरिडीह में 24 घंटे के अंदर दो सड़क दुर्घटनाः दो मजदूर की मौत, आर्मी जवान सहित तीन लोग घायल - Road accident

Army jawan injured in road accident. गिरिडीह में सड़क दुर्घटना हुई है. पिछले 24 घंटे में हुई दो रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं इन हादसों में आर्मी जवान समेत तीन लोग घायल हुए हैं.

Three people including army jawan injured in road accident in Giridih
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 3, 2024, 8:16 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 9:35 PM IST

गिरिडीहः जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दो सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आर्मी का एक जवान सहित तीन लोग घायल हो गए. जिसमें गंभीर रुप से घायल आर्मी जवान और उनकी पत्नी कुसुम देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना (ETV Bharat)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान मिथिलेश यादव, उनकी पत्नी कुसूम देवी व साली अनीशा कुमारी घायल हो गए. तीनों एक बाइक पर सवार होकर डुमरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रोड पर अचानक जानवर के दौड़कर बीच सड़क आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों घायल हो गए. आर्मी जवान बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के उपरैली बोदरा के रहने वाले हैं. वे अपनी पत्नी और साली को परीक्षा दिलाने के लिए डुमरी जा रहे थे. इसी बीच हादसा हो गया.

मंगलवार रात हुए हादसे में दो मजदूर की मौत

मंगलवार देर रात पुरानी जीटी रोड बायपास में सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों स्कूटी पर सवार होकर काम कर के वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक की घटनास्थल पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों में करम महतो और कोकील महतो शामिल है. दोनों बगोदर अंतर्गत माहुरी गांव का रहने वाले थे. दोनों का पोस्टमार्टम बगोदर में किए जाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि करम महतो एवं कोकील महतो मजदूर हैं. मकान ढलाई का कार्य कर दोनों स्कूटी पर सवार होकर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पुरानी जीटी रोड के माहुरी बायपास के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इससे करम महतो की घटनास्थल पर मौत हो गई. कोकील महतो को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दोनों की मौत से पीड़ित परिजनों के अलावा गांव में शोक की लहर है. पुलिस के द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में सड़क दुर्घटना: ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में सीआईएसएफ जवान की मौत - Road Accident In Bokaro

इसे भी पढ़ें- स्कूटी से घूमने निकले थे दो दोस्त... और हो गये रफ्तार की शिकार! - Road accident in Lohardaga

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में रफ्तार का कहर: रोड पर मौत बनकर दौड़ रहे वाहन, दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत - Road Accident In Lohardaga

गिरिडीहः जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दो सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आर्मी का एक जवान सहित तीन लोग घायल हो गए. जिसमें गंभीर रुप से घायल आर्मी जवान और उनकी पत्नी कुसुम देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना (ETV Bharat)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान मिथिलेश यादव, उनकी पत्नी कुसूम देवी व साली अनीशा कुमारी घायल हो गए. तीनों एक बाइक पर सवार होकर डुमरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रोड पर अचानक जानवर के दौड़कर बीच सड़क आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों घायल हो गए. आर्मी जवान बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के उपरैली बोदरा के रहने वाले हैं. वे अपनी पत्नी और साली को परीक्षा दिलाने के लिए डुमरी जा रहे थे. इसी बीच हादसा हो गया.

मंगलवार रात हुए हादसे में दो मजदूर की मौत

मंगलवार देर रात पुरानी जीटी रोड बायपास में सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों स्कूटी पर सवार होकर काम कर के वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक की घटनास्थल पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों में करम महतो और कोकील महतो शामिल है. दोनों बगोदर अंतर्गत माहुरी गांव का रहने वाले थे. दोनों का पोस्टमार्टम बगोदर में किए जाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि करम महतो एवं कोकील महतो मजदूर हैं. मकान ढलाई का कार्य कर दोनों स्कूटी पर सवार होकर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पुरानी जीटी रोड के माहुरी बायपास के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इससे करम महतो की घटनास्थल पर मौत हो गई. कोकील महतो को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दोनों की मौत से पीड़ित परिजनों के अलावा गांव में शोक की लहर है. पुलिस के द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में सड़क दुर्घटना: ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में सीआईएसएफ जवान की मौत - Road Accident In Bokaro

इसे भी पढ़ें- स्कूटी से घूमने निकले थे दो दोस्त... और हो गये रफ्तार की शिकार! - Road accident in Lohardaga

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में रफ्तार का कहर: रोड पर मौत बनकर दौड़ रहे वाहन, दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत - Road Accident In Lohardaga

Last Updated : Jul 3, 2024, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.