हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले की दनुआं घाटी को 'मौत की घाटी' क्यों कहा जाने लगा है? वजह है यहां आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं और उनमें होने वाली मौत के आंकड़े. मंगलवार को एक बार फिर दनुवा घाटी में बड़ी दुर्घटना हो गई, जिसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह घटना हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुवा घाटी में हुई है. इस हादसे में पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें तीन ट्रेलर और दो कंटेनर शामिल है.
इस दौरान दो कंटेनर खाई में गिर गई. साथ ही दो गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस घटना के समय एक बाइक कंटेनर की चपेट में आ गई, जिसमें दो बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर चौपारण पुलिस मौके पर पहुंची. जहां एक शव गाड़ी के नीचे दबे होने की बात कही जा रही है. पुलिस मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई है. बता दें कि घटना में दो अन्य लोग भी घायल हैं. दोनों को एनएचएआई के एंबुलेंस से चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां जिला प्रशासन की ओर से बचाव कार्य चल रहा है. सभी घायलों को उचित इलाज मिले इसकी व्यवस्था की गयी है. साथ ही नियमानुसार सहायता भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: बाइक साइड नहीं करने पर कर दी फायरिंग, गोली लगने से बगल में खड़े युवक की मौत
ये भी पढ़ें: पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा हिरण, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा