ETV Bharat / state

चतरा में टीएसपीसी नक्सली संगठन को बड़ा झटका, हथियार के साथ सबजोनल कमांडर, एरिया कमांडर सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

Three Naxalites of TSPC arrested in Chatra. चतरा पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन के तीन दुर्दांत नक्सलियों को धर दबोचा है. कई कांडों में गिरफ्तार नक्सलियों की संलिप्तता थी. साथ ही लेवी की डिमांड को लेकर व्यवसायियों को धमकाते थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-February-2024/jh-cha-01-naxsali-jh10029_20022024162546_2002f_1708426546_49.jpg
Three Naxalites Of TSPC Arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 7:56 PM IST

चतराः जिले के टंडवा और पिपरवार के आलावे रांची के खलारी स्थित कोयलांचल क्षेत्र में लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित टंडवा और पिपरवार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कोल व्यवसायियों और संवेदकों को धमकी देने में शामिल टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित और एरिया कमांडर इरफान अंसारी उर्फ तूफान के अलावे एरिया कमांडर संदीप लोहरा उर्फ बलवंत को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से अवैध हथियार, जिंदा गोली और अन्य कई सामान बरामद

गिरफ्तार सभी नक्सली टंडवा, पिपरवार और खलारी थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायियों से लेवी की मांग करते थे और लेवी नहीं देने पर लगातार धमकी देते थे. साथ ही गिरफ्तार नक्सलियों ने पूर्व में कई अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया है. पुलिस की टीम ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो देसी पिस्टल, 7.66 एमएम का 6 राउंड जिंदा गोली, 7.62 एमएम की तीन राउंड गोली, दो धारदार चाकू, लेवी और रंगदारी मांगने में प्रयुक्त संगठन के नाम पर बना एक दर्जन से अधिक लेटर पैड, पर्चा और विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल के अलावे अन्य सामान भी बरामद किया है.

कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की हत्या में भी थे शामिल

चतरा एसपी राकेश रंजन ने नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली कोयलांचल क्षेत्र में लेवी की मांग को लेकर लगातार सक्रिय थे. कुछ दिनों पूर्व रांची जिले में टीएसपीसी के रीजनल कमांडर भीखन गंझू के इशारे पर कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी इनकी संलिप्तता थी. एसपी ने कोयलांचल क्षेत्र में कार्य कर रहे कोयला व्यवसायियों से निर्भीक होकर कार्य करने की अपील की है. एसपी ने कहा कि किसी भी नक्सली संगठन अथवा आपराधिक तत्व के लोगों के द्वारा धमकी या फिर फोन किया जाता है तो इस बात की जानकारी पुलिस को अविलंब दें.

चतराः जिले के टंडवा और पिपरवार के आलावे रांची के खलारी स्थित कोयलांचल क्षेत्र में लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित टंडवा और पिपरवार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कोल व्यवसायियों और संवेदकों को धमकी देने में शामिल टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित और एरिया कमांडर इरफान अंसारी उर्फ तूफान के अलावे एरिया कमांडर संदीप लोहरा उर्फ बलवंत को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से अवैध हथियार, जिंदा गोली और अन्य कई सामान बरामद

गिरफ्तार सभी नक्सली टंडवा, पिपरवार और खलारी थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायियों से लेवी की मांग करते थे और लेवी नहीं देने पर लगातार धमकी देते थे. साथ ही गिरफ्तार नक्सलियों ने पूर्व में कई अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया है. पुलिस की टीम ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो देसी पिस्टल, 7.66 एमएम का 6 राउंड जिंदा गोली, 7.62 एमएम की तीन राउंड गोली, दो धारदार चाकू, लेवी और रंगदारी मांगने में प्रयुक्त संगठन के नाम पर बना एक दर्जन से अधिक लेटर पैड, पर्चा और विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल के अलावे अन्य सामान भी बरामद किया है.

कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की हत्या में भी थे शामिल

चतरा एसपी राकेश रंजन ने नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली कोयलांचल क्षेत्र में लेवी की मांग को लेकर लगातार सक्रिय थे. कुछ दिनों पूर्व रांची जिले में टीएसपीसी के रीजनल कमांडर भीखन गंझू के इशारे पर कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी इनकी संलिप्तता थी. एसपी ने कोयलांचल क्षेत्र में कार्य कर रहे कोयला व्यवसायियों से निर्भीक होकर कार्य करने की अपील की है. एसपी ने कहा कि किसी भी नक्सली संगठन अथवा आपराधिक तत्व के लोगों के द्वारा धमकी या फिर फोन किया जाता है तो इस बात की जानकारी पुलिस को अविलंब दें.

ये भी पढ़ें-

चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, तीन घायल

चतरा में शहीद जवानों को डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- चुन-चुनकर नक्सलियों से लेंगे बदला

टीएसपीसी नक्सलियों पर अफीम का नशा हावी, अब पुलिस को निशाना बनाने की करने लगे जुर्रत, सकते में है मुख्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.