रुद्रपुर: भाजपा नेत्री के बेटे पर जानलेवा हमला कर घायल करने वाले 25-25 हजार के तीन बदमाशों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी भी दो बदमाश फरार चल रहे हैं. इससे पूर्व थाना पुलिस घटना में शामिल चार आरोपियों को जेल भेज चुकी है.
उत्तराखंड एसटीएफ और सिडकुल चौकी पुलिस ने अलग अलग स्थान से भाजपा नेत्री के बेटे से मार पीट करने वाले 25 हजार के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चौकी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार, एक लोहे की रॉड और 315 बोर का तमंचा बरामद किया है. घटना को अंजाम देने वाले दो 25-25 हजार के इनामी बदमाश फरार चल रहे हैं. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम दबिश दे रही हैं. 24 अगस्त को चौकी पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
मेट्रो पोलिस कॉलोनी में घर में घुस कर भाजपा नेत्री के बेटे पर जान लेवा हमला कर घायल करने के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों में से उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम और पंतनगर थाना पुलिस ने ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर 25 हजार के इनामी थे. आरोपियों को पंतनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
उत्तराखंड एसटीएफ और पंतनगर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि भाजपा नेत्री के बेटे के साथ मार पीट करने वाले आरोपी ट्रांजिट कैंप में आए हुए हैं. जिसपर अलग अलग टीमों द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए फील्डिंग बिठाई. जिसमें एक आरोपी खैमराज चौहान उर्फ़ रिंकू निवासी फुलसूंगी बनखंडी फेज 4, थाना ट्रांजीट कैंप जनपद ऊधमसिंह नगर को उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया. दो आरोपी राहुल शर्मा, पवन कुमार को चेकिंग के दौरान पंतनगर थाने की सिडकुल चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया. सिडकुल चौकी पुलिस ने दोनों आरोपियों से एक ऑल्टो कार, एक तमंचा और एक लोहे की रॉड बरामद की है.