मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी लूट का प्रयास किया गया. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. फाइनेंसकर्मी से लूट का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पकड़ा गया है. ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पेड़ में बांधकर उनकी जमकर पिटाई की. घटना की जानकारी मिलने के बाद कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों को थाना लेकर आ गई. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत के मुसहरटोली के पास की है, पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्तौल और तीन गोली बरामद हुई है.
बाइक पर आए तीन लूटेरे: मिली जानकारी के अनुसार आरबीएल फाइनांस कंपनी के कर्मी सुधीर कुमार भारती यमुनापुर से कलेक्शन करके लौट रहे थे. उसी दौरान शंभूचक पंचायत के मुसहर टोली के पास एक अपाचे पर सवार तीन अपराधी आए और सुधीर को रोकने लगे. फिर बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सुधीर के पास रखे बैग को छीन लिया और भागने लगे. बैग में लगभग 32000 रुपये थे.
तीनों लूटेरों की हुई जमकर पिटाई: इधर सुधीर ने घटना की जानकारी अपने बीएम को दी. जिसके बाद आगे के गांव में फोन करके जानकारी दी. तो ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया और एक पेड़ में बांधकर उनकी जमकर पिटाई की. फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस आई और तीनों बदमाशों को थाना लेकर चली गई. इस मामले को लेकर चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शंभूचक पंचायत से तीन अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया है, जो एक फाइनेंसकर्मी को लूटने का प्रयास कर रहे थे.
"फाइनेंसकर्मी को लूट कर भाग रहे तीन बदमाशों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार बरामद हुआ है. एक बदमाश केसरिया और दो बदमाश कल्याणपुर का रहने वाला है." -सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी,चकिया
पढ़ें-मोतिहारी में मुथुट फायनांस और बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार