नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चली. जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. जबकि भाग रहे एक बदमाश का पीछा कर पुलिस ने दबोच लिया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सेक्टर-96 तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति को आता देख रुकने का इशारा किया गया. जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बिना रुके तेजी से सर्विस रोड पर हाजीपुर अंडरपास की तरफ भाग गये. पुलिस टीम द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित कराते हुए बदमाशों का पीछा किया गया.
सर्विस रोड हाजीपुर अंडरपास की तरफ घेराबंदी करते हुए उन्हे रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर बदमाशों ने सिक्का मॉल के सामने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को गोली लग गई. जिससे दोनों घायल हो गए, वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया . जिसे पुलिस मे पीछाकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के पैसे, मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जिला हाथरस निवासी अरूण पुत्र गुड्डू उर्फ विदेश, गौरव पुत्र ब्रिजपाल निवासी मीत नगर दिल्ली के तौर पर की गई है. वहीं कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया आरोपी की पहचान सदरपुर निवासी विकाश पुत्र बृजभान के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: अपराधी की पार्टी में ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मिली इतनी बड़ी सजा-पढ़ें क्या है मामला
एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से एक लाख रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर के व दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किया गया है. बरामद रुपये के संबंध में थाना सेक्टर-39 पर लूट का मुकदमा दर्ज है. जिस घटना से संबंधित है, जिसका सफल खुलासा किया गया है. घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: खुद की फैक्ट्री में कर दिया था लेबर का मर्डर, 24 साल बाद क्राइम ब्रांच ने नालंदा से दबोचा