नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़के को उसके तीन दोस्तों ने कथित तौर पर जूते चाटने और उसे अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. आरोपी लड़कों ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. मामले तब सामने आया जब किसी ने पीड़ित किशोर की मां को बेटे का वीडियो भेज दिया था. वीडियो देखने के बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया की मामला 27 जनवरी का है. थाना हौज खास में FIR दर्ज की गई है. साथ ही सभी नबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी की उम्र 12 से 14 साल के बीच में है. आरोप लगाया गया कि सब्जी काटने वाले चाकू की नोक पर बच्चे को डराकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए ‘यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर’ (यूआरएल) और अन्य विवरण प्रदान करने के वास्ते कंपनी ‘मेटा’ को पत्र लिखा है. वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला में भी भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : ब्लाइंड मर्डर केस में हत्यारोपी बिहार से गिरफ्तार, समलैंगिक पार्टनर से पिटाई का बदला लेने के लिए कर दी हत्या